वाशिंगटन:
अमेरिका के खुफिया अधिकारी ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के घर से मिली एक बुकलेट की जांच कर रहे हैं जिसमें अलकायदा की साज़िशों का लेखा−जोखा है। इसी नोटबुक में अमेरिकी रेलवे को निशाना बनाने की बात कही गई है जिसे लेकर एफ़बीआई और अमेरिकी गृह विभाग ने पिछले हफ्ते एलर्ट जारी किया था। अमेरिका के एक अधिकारी के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान बरामद सामान में एक नोटबुक है जिसे ओसामा ने लिखा है। इसकी जांच कर रहे अधिकारियों ने साफ किया है कि ये कोई पसर्नल डायरी नहीं हैं और इसमें अलकायदा की विचारधारा हमले की जगह और इनकी योजना का ज़िक्र है। इस में अमेरिका के छोटे शहरों और वहा के रेल सिस्टम को निशाना बनाने का ज़िक्र है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अलकायदा, साजिश, कच्चा चिट्ठा