विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2017

अमेरिका जाने वाली उड़ानों में लैपटॉप ले जाने पर लगा प्रतिबंध हटाया गया : कुवैत एयरलाइन

अमीरात की प्रमुख विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा, अब कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से न्यूयार्क उड़ान भरने वाले हमारे यात्री अपने सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों का इस्तेमाल कर सकेंगे.

अमेरिका जाने वाली उड़ानों में लैपटॉप ले जाने पर लगा प्रतिबंध हटाया गया : कुवैत एयरलाइन
कुवैत एयरवेज.
कुवैत सिटी: कुवैत एयरवेज ने कहा है कि वाशिंगटन ने विमानन कंपनी की अमेरिका जाने वाली उड़ानों में लैपटॉप और टैबलेट ले जाने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है.

अमीरात की प्रमुख विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा, अब कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से न्यूयार्क उड़ान भरने वाले हमारे यात्री अपने सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों का इस्तेमाल कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने पश्चिम एशिया, उत्तर अमेरिका और तुर्की के 10 हवाईअड्डों से सीधे अमेरिका आने वाले विमानों में मोबाइल फोन को छोड़कर सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने पर मार्च में प्रतिबंध लगा दिया था.

यह प्रतिबंध इन खुफिया रिपोर्टों के बाद लगाया गया था कि इस्लामिक स्टेट समूह के जिहादी ऐसे बम बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिन्हें इस प्रकार के उपकरणों में छिपाकर रखा जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: