विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2011

राणा के दावे को पाक के समक्ष उठाएगा भारत

New Delhi: भारत ने बुधवार को कहा कि वह मुंबई हमले के मुख्य आरोपी तसव्वुर हुसैन राणा के दावे का मुद्दा पाकिस्तान के समक्ष उठाएगा। तसव्वुर हुसैन राणा ने दावा किया था कि उसने जो कुछ किया वह पाकिस्तान सरकार और आईएसआई की पहल पर किया था न कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से। इस सवाल के जवाब में कि क्या राणा द्वारा किए गए इस खुलासे को वह पाकिस्तान के समक्ष उठाएंगे विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा हम निश्चय ही इस मुद्दे को पाकिस्तान के समक्ष उठाएंगे। मुंबई हमले में आरोपी पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा ने अदालत के दस्तावेजों में इस बात का दावा किया है कि उसने कथित तौर पर पाकिस्तान सरकार और आईएसआई के आदेश पर आतंकवादियों को साजो समान की आपूर्ति कराई थी न कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन के कहने पर। राणा के इस खुलासे के पहले भारत को मुंबई हमले को लेकर उसमें पाकिस्तान सरकार और आईएसआई की संलिप्तता को लेकर संदेह था। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे। इस बारे में पूछे जाने पर कृष्णा ने कहा हम अपने कूटनीतिक माध्यमों के जरिए पाकिस्तान सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। हालांकि उन्होंने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रहेगी। कृष्णा ने कहा ये दोनों अलग-अलग पहलू हैं। शांति वार्ता जारी रहेगी, क्रिकेट मैच जारी रहेंगे और साथ ही मुंबई हमले के जिम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाने की हमारी अनवरत कोशिश जारी रहेगी। राणा के इस खुलासे का भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बातचीत पर असर पड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा इसे लेकर कोई विरोधाभास नहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एसएम कृष्णा, पाकिस्तान, मुंबई हमला, Krishna, Pakistan, Mumbai Attack