काठमांडू:
भारत ने नेपाल की शांति प्रक्रिया और संविधान का मसौदा तैयार किए जाने की प्रक्रिया के प्रति बुधवार को अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और नेपाल के उप प्रधानमंत्री भरत मोहन अधिकारी के बीच यहां हुई वार्ता में द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। दरअसल, कृष्णा तीन दिनों के दौरे पर नेपाल आए हुए हैं। उन्होंने नेपाल के वित्त मंत्री के साथ काठमांडू अपनी वार्ता के दौरान नेपाल-भारत संबंध के विभिन्न पहलुओं पर वार्ता की। बैठक में आर्थिक सहयोग, व्यापार, निवेश, नेपाल की शांति प्रक्रिया और संविधान का मसौदा तैयार किए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। वार्ता में मौजूद नेपाल के विदेश सचिव मदन कुमार भट्टाराई ने बताया कि भारत ने नेपाल की शांति प्रक्रिया और संविधान का मसौदा तैयार किए जाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि दोनों ही देश द्विपक्षीय संबंध को और मौजूद करने और व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने पर राजी हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं