खोस्त:
पूर्वी अफगनिस्तान के खोस्त शहर में पुलिस मुख्यालय के समक्ष सुबह तालिबानी आत्मघाती कार बम धमाके में एक पुलिसकर्मी सहित नौ लोग मारे गए जबकि 40 अन्य घायल हो गए। सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी आमिर बादशा मंगल ने कहा कि विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान की सीमा से लगे खोस्त प्रांत के स्थानीय पुलिस प्रमुख अब्दुल हाकिम इशाकजई ने कहा, विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है तथा मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।' उन्होंने कहा कि शहर के अस्पताल घायलों से भरे हुए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। एएफपी के एक संवाददाता ने कहा कि हमले के बाद घटनास्थल पर खून और शरीर के अंग इधर-उधर बिखरे पड़े थे जबकि इससे आसपास के व्यस्त आवासीय क्षेत्रों में मकानों के खिड़कियों के शीशे चटक गए। मानव अंग विस्फोट स्थल से 50 मीटर तक बिखरे पड़े थे। इससे यह बात साबित होती है कि विस्फोट काफी शक्तिशाली था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में नौ की मौत