वाशिंगटन:
अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार की काबुल यात्रा सही समय पर हुई और अच्छी रही। बहरहाल, वाशिंगटन को इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच इस यात्रा के दौरान हुई बातचीत के बारे में जानने को उत्सुक हैं। लेकिन अभी हम यही कह सकते हैं कि यह सही समय पर की गई एक अच्छी यात्रा थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने हमेशा से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अच्छे पड़ोसी रिश्तों, बातचीत और सुरक्षा एवं राजनीतिक मुद्दों पर सहयोग, आर्थिक मुद्दों पर सहयोग का समर्थन किया है।’’ नुलैंड ने कहा कि खार के दौरे से, अफगानिस्तान में सुलह सहमति की प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान के समर्थन के बारे में बहुत सकारात्मक बयान मिले हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यही तो अफगानिस्तान के लोग सुनना चाहते थे और हमें लगता है कि इससे प्रक्रिया में सहयोग मिलेगा। देखें, आगे क्या होता है।’’ बुधवार को दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के उद्देश्य से खार काबुल की यात्रा पर गई थीं। पिछले साल अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव व्याप्त हो गया था और रिश्तों में गिरावट आई थी।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच इस यात्रा के दौरान हुई बातचीत के बारे में जानने को उत्सुक हैं। लेकिन अभी हम यही कह सकते हैं कि यह सही समय पर की गई एक अच्छी यात्रा थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने हमेशा से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अच्छे पड़ोसी रिश्तों, बातचीत और सुरक्षा एवं राजनीतिक मुद्दों पर सहयोग, आर्थिक मुद्दों पर सहयोग का समर्थन किया है।’’ नुलैंड ने कहा कि खार के दौरे से, अफगानिस्तान में सुलह सहमति की प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान के समर्थन के बारे में बहुत सकारात्मक बयान मिले हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यही तो अफगानिस्तान के लोग सुनना चाहते थे और हमें लगता है कि इससे प्रक्रिया में सहयोग मिलेगा। देखें, आगे क्या होता है।’’ बुधवार को दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के उद्देश्य से खार काबुल की यात्रा पर गई थीं। पिछले साल अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव व्याप्त हो गया था और रिश्तों में गिरावट आई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं