विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2014

पीएम मोदी के लिए ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भारतीय नक्शे से कश्मीर गायब

पीएम मोदी के लिए ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भारतीय नक्शे से कश्मीर गायब
ब्रिसबेन:

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन स्थित क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (क्यूयूटी) में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के समय जो भारतीय नक्शा प्रदर्शित किया गया, उसमें कश्मीर गायब था। इसको लेकर विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह ने पूरी मजबूती के साथ मुद्दा उठाया है। इसके बाद आयोजकों ने बिना शर्त माफी मांगी।' उनसे सवाल किया गया था कि आयोजकों की ओर से प्रदर्शित भारतीय नक्शे से कश्मीर के गायब होने की बात संज्ञान में आने बाद क्या यह मुद्दा उठाया गया।

अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया, 'हां, इसको लेकर तत्काल कड़ा विरोध दर्ज कराया गया और आयोजकों की ओर से बिना शर्त खेद जताया गया।'

म्यामांर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के कुछ घंटों के बाद मोदी विश्वविद्यालय पहुंचे। पांच दिनों के ऑस्ट्रेलिया प्रवास में यह उनका पहला कार्यक्रम था। 28 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रेलिया दौरा हो रहा है। इससे पहले राजीव गांधी ऑस्ट्रेलिया आए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, क्यूयूटी, भारतीय मानचित्र, कश्मीर, सुजाता सिंह, Brisbane, Australia, Queensland University Of Technology, Indian Map, Kashmir