
लू की वजह से व्यक्ति की मौत पर विलाप करते परिजन (एएफपी- फोटो)
कराची:
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लू का प्रकोप धीरे-धीरे शांत हो रहा है, लेकिन शनिवार को अकेले कराची में 32 लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही लू के कारण मरने वालों की संख्या 1,242 हो गई है।
समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक, कराची के विभिन्न सरकारी अस्पतालों से शनिवार को लू के कारण 32 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जिन्ना परास्नातक चिकित्सा केंद्र में 13, अब्बासी शहीद अस्पताल में 11, कतर अस्पताल में दो, कराची महानगर पालिका के अस्पतालों में तीन और शहर के अन्य अस्पतालों में तीन लोगों की लू के कारण मौत हो गई।
कराची में लचर वितरण प्रणाली, विद्युत ग्रिड में खराबी के कारण बाधित बिजली आपूर्ति और पेयजल की कमी के कारण स्थिति सबसे खराब रही।
पिछले सप्ताहांत में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था, हालांकि समुद्र की ओर से ठंडी हवाएं चलने के बाद से गर्मी के प्रकोप में कमी आने लगी है।
समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक, कराची के विभिन्न सरकारी अस्पतालों से शनिवार को लू के कारण 32 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जिन्ना परास्नातक चिकित्सा केंद्र में 13, अब्बासी शहीद अस्पताल में 11, कतर अस्पताल में दो, कराची महानगर पालिका के अस्पतालों में तीन और शहर के अन्य अस्पतालों में तीन लोगों की लू के कारण मौत हो गई।
कराची में लचर वितरण प्रणाली, विद्युत ग्रिड में खराबी के कारण बाधित बिजली आपूर्ति और पेयजल की कमी के कारण स्थिति सबसे खराब रही।
पिछले सप्ताहांत में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था, हालांकि समुद्र की ओर से ठंडी हवाएं चलने के बाद से गर्मी के प्रकोप में कमी आने लगी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं