पेरिस:
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने मंगलवार को पेरिस जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ 'सकारात्मक और रचनात्मक' मुलाकात की। सोमवार रात पेरिस पहुंचे केरी ने करीब एक घंटे तक यहां सीओपी21 के भारतीय कार्यालय में जावड़ेकर से मुलाकात की।
केरी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'हमने बहुत रचनात्मक मुलाकात, बहुत सकारात्मक मुलाकात की है। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम भारतीय शिष्टमंडल के अच्छे प्रयास की सराहना करते हैं।' बाद में जावड़ेकर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन समझौते को लेकर सहमति तक पहुंचने के लिए दोनों देशों की ओर से किए गए कई प्रयासों पर चर्चा की गई है।
उन्होंने कहा, 'केरी आए थे और जैसा आपने देखा है कि हम हम सभी समूहों और देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं। अगले 72 घंटों में हम इसे जारी रखने वाले हैं।'
ओबामा ने पीएम मोदी को फोन किया
इससे पहले मंगलवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर चल रही बातचीत में हुई प्रगति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया।
पेरिस में पिछले सप्ताह ओबामा ने जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी से मुलाकात की थी। वह अपने चीन के समकक्ष से भी मिले थे।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार सुबह राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की। उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि ओबामा चीन के अपने समकक्ष के साथ भी फोन पर बात करें।
ब्राजील की राष्ट्रपति से भी की बात
एक दिन पहले ओबामा ने ब्राजील की राष्ट्रपति के साथ बातचीत की थी। अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पेरिस में घटनाक्रमों पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं, जहां 180 से अधिक देश जलवायु परिवर्तन पर समझौते की कोशिश कर रहे हैं।
अर्नेस्ट ने कहा, 'मैं आपको बता सकता हूं कि मंगलवार सुबह राष्ट्रपति ने मौजूदा बातचीत पर चर्चा के लिए भारत के प्रधानमंत्री को फोन किया।' उन्होंने कहा, 'मेरा अनुमान है कि इस सप्ताह बातचीत जारी रहने के साथ ही राष्ट्रपति दूसरे विश्व नेताओं के साथ भी संपर्क में होंगे।'
प्रवक्ता ने कहा कि ओबामा पेरिस में बातचीत की स्थिति के बारे में अपनी टीम से नियमित जानकारी ले रहे हैं। अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पेरिस सम्मेलन की सफलता को लेकर आशान्वित हैं।
केरी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'हमने बहुत रचनात्मक मुलाकात, बहुत सकारात्मक मुलाकात की है। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम भारतीय शिष्टमंडल के अच्छे प्रयास की सराहना करते हैं।' बाद में जावड़ेकर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन समझौते को लेकर सहमति तक पहुंचने के लिए दोनों देशों की ओर से किए गए कई प्रयासों पर चर्चा की गई है।
उन्होंने कहा, 'केरी आए थे और जैसा आपने देखा है कि हम हम सभी समूहों और देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं। अगले 72 घंटों में हम इसे जारी रखने वाले हैं।'
ओबामा ने पीएम मोदी को फोन किया
इससे पहले मंगलवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर चल रही बातचीत में हुई प्रगति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया।
पेरिस में पिछले सप्ताह ओबामा ने जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी से मुलाकात की थी। वह अपने चीन के समकक्ष से भी मिले थे।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार सुबह राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की। उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि ओबामा चीन के अपने समकक्ष के साथ भी फोन पर बात करें।
ब्राजील की राष्ट्रपति से भी की बात
एक दिन पहले ओबामा ने ब्राजील की राष्ट्रपति के साथ बातचीत की थी। अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पेरिस में घटनाक्रमों पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं, जहां 180 से अधिक देश जलवायु परिवर्तन पर समझौते की कोशिश कर रहे हैं।
अर्नेस्ट ने कहा, 'मैं आपको बता सकता हूं कि मंगलवार सुबह राष्ट्रपति ने मौजूदा बातचीत पर चर्चा के लिए भारत के प्रधानमंत्री को फोन किया।' उन्होंने कहा, 'मेरा अनुमान है कि इस सप्ताह बातचीत जारी रहने के साथ ही राष्ट्रपति दूसरे विश्व नेताओं के साथ भी संपर्क में होंगे।'
प्रवक्ता ने कहा कि ओबामा पेरिस में बातचीत की स्थिति के बारे में अपनी टीम से नियमित जानकारी ले रहे हैं। अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पेरिस सम्मेलन की सफलता को लेकर आशान्वित हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, जॉन केरी, पेरिस जलवायु शिखर सम्मेलन, पर्यावरण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर, John Kerry, Prakash Javadekar, Climate, America, Barack Oabma, Narendra Modi, Paris Climate Summit