विज्ञापन

राष्ट्रपति पद से हटने के बाद बाइडेन की पहली हुंकार, ट्रंप पर कहा- "100 से कम दिनों में इतना विनाश…”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद से हटने के बाद पहली बार जनता के सामने आकर भाषण दिया है और उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके काम करने के तरीके की खुलकर आलोचना की है.

राष्ट्रपति पद से हटने के बाद बाइडेन की पहली हुंकार, ट्रंप पर कहा- "100 से कम दिनों में इतना विनाश…”
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद से हटने के बाद पहली बार जनता के सामने आकर भाषण दिया है और उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके काम करने के तरीके की खुलकर आलोचना की है. बाइडेन ने शिकागो में एक सम्मेलन में कहा, "100 दिनों से भी कम समय में, इस प्रशासन ने इतना नुकसान और इतना विनाश किया है - यह आश्चर्यजनक है कि ऐसा इतनी जल्द हो सकता है."

बाइडेन विकलांगता अधिवक्ताओं (डिसेबिलिटी एडवोकेट्स) को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने रिटायरमेंट और विकलांगता बेनिफिट्स का भुगतान करने वाली अमेरिका की राष्ट्रीय एजेंसी का जिक्र करते हुए कहा, "उन्होंने (ट्रंप सरकार) सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के खिलाफ द्वेषपूर्ण व्यवहार किया है और 7,000 कर्मचारियों को बाहर कर दिया है."

ब्लू सूट- टाई पहने और अमेरिकी झंडे के सामने खड़े होकर, 82 वर्षीय डेमोक्रेट बाइडेन ने लगभग आधे घंटे तक बात की, जिसमें कई बार बढ़ती उम्र के लक्षण दिखाई दिए. इसी वजह से वो इसबार का चुनाव नहीं लड़ पाए थे. टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ते समय वह कुछ वाक्यों में लड़खड़ा गए. राष्ट्रपति ट्रंप ने, बाइडेन पर कटाक्ष करते हुए, सोशल मीडिया पर बिना किसी कमेंट के इसका एक छोटा वीडियो पोस्ट किया.

सामाजिक सुरक्षा बाइडेन का पसंदीदा विषय है. इसपर बात करके वो ट्रंप उनके उग्र बदलाव के प्रयासों की आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने एजेंसी में कर्मचारियों की छंटनी की बात की. कहा कि सामाजिक सुरक्षा की "वेबसाइट क्रैश हो रही है" और रिटायर्ड लोगों को उनके लाभ प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न हो रही है. गौरतलब है कि ट्रंप और उनके अरबपति पार्टनर एलन मस्क ने अपने "सरकारी दक्षता विभाग" के साथ खर्च कटौती के लिए सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं.

बाइडेन ने कहा, "कई अमेरिकी सचमुच भोजन खरीदने के लिए सामाजिक सुरक्षा पर भरोसा करते हैं," और "इन लाभार्थियों में से कई के लिए यह उनकी एकमात्र आय है. अगर इसमें कटौती की गई या छीन ली गई, तो यह लाखों लोगों के लिए विनाशकारी होगा."

(इनपुट- एएफपी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: