विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2015

राष्ट्रपति पद की दावेदारी पर बाइडेन के सहयोगियों ने विचार-विमर्श फिर शुरू किया

राष्ट्रपति पद की दावेदारी पर बाइडेन के सहयोगियों ने विचार-विमर्श फिर शुरू किया
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के सहयोगियों ने वर्ष 2016 में होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उनकी दावेदारी के बारे में विचार-विमर्श फिर से शुरू कर दिया है।

बाइडेन के पुत्र की बीमारी और इस साल के शुरू में उनके निधन की वजह से इस विचार-विमर्श में विराम आ गया था। बाइडेन ने हालांकि अपने स्टाफ को अब तक यह नहीं बताया है कि क्या वह इस चुनाव के लिए दावेदार होंगे। उन्होंने अपने स्टाफ को संभावित प्रचार की कोई योजना बनाने को भी नहीं कहा है। यह जानकारी एपी को बाइडेन के करीबी लोगों ने दी।

राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार हिलेरी क्लिंटन की लोकप्रियता में हाल ही में हुई रायशुमारी में गिरावट आने के बाद बाइडेन पर ध्यान गया है। अपने आर्थिक संदेशों को लेकर बेर्नी सैंडर्स भी खासी भीड़ जुटा रहे हैं और पार्टी में उन्हें हिलेरी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जो बाइडेन, अमेरिका, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, Joe Biden, USA, US Presidency Bid