विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2015

पहली बार दिखा IS आतंकी जिहादी जॉन का चेहरा, बोला - सिर कलम करना जारी रखूंगा

पहली बार दिखा IS आतंकी जिहादी जॉन का चेहरा, बोला - सिर कलम करना जारी रखूंगा
'डेली मेल' को प्राप्त हुए वीडियो से लिए गए ग्रैब में दिखा जिहादी जॉन का चेहरा
लंदन: कम्यूटर प्रोग्रामर से आतंकवाद की दुनिया में कदम रखकर खूंखार आतंकी बन चुका 'जिहादी जॉन' एक वीडियो में यह धमकी देते दिखाई दिया है कि वह ब्रिटेन लौटकर लोगों के सिर कलम करेगा। इस वीडियो में पहली बार वह बिना नकाब के नजर आया है।

इस एक मिनट और 17 सेकेंड के वीडियो में जिहादी जॉन काला टोप पहने हुए है। यह वीडियो लंदन के 'डेली मेल' को मिला है। इस वीडियो में जिहादी जॉन कह रहा है कि वो इस्लामिक स्टेट के खलीफ़ा के साथ ब्रिटेन लौटेगा और लोगों के सिर कलम करना जारी रखेगा।




इस बात का खुलासा पहले ही हो चुका है कि जिहादी जॉन एक ब्रिटिश नागरिक है और उसका नाम मोहम्मद एमवाज़ी है। फेस मैपिंग के एक्सपर्ट नए वीडियो को देखकर बता रहे हैं कि वीडियो में नज़र आ रहे शख्स और एमवाज़ी के चेहरे में कई समानताएं हैं।

आतंकवाद के मामले में नाम आने के बाद से वह छिपा हुआ है। वीडियो में जिहादी जॉन कहता है, 'मैं मोहम्मद इमवजी हूं। मैं खलीफा के साथ जल्द ब्रिटेन जाउंगा।... हम काफिरों को मारेंगे... मैं सिर कलम करूंगा।'

आपको बता दें कि अतीत में भी वह ऐसे वीडियो और ऑडियो जारी करके पश्चिमी देशों और उनके अरब साझेदारों को धमकी दे चुका है। उसने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को भी निशाना बनाने की धमकी दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिहादी जॉन, आईएसआईएस, इस्लामिक स्टेट, Jihadi John, ISIS, Islamic State, मोहम्मद इमवजी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com