प्रतीकात्मक चित्र
काठमांडू:
काठमांडू में एक पक्षी से टकराने के बाद 125 यात्री और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर जा रही जेट एयरवेज के एक विमान को आपात स्थिति में उतारा गया।
जेट एयरवेज ने बताया कि विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। एयरलाइन ने एक बयान में बताया, जेट एयरवेज विमान 9 डब्ल्यू 268 मुंबई टू काठमांडू बी 737 से एक पक्षी टकरा गया और विमान लगातार उड़ता रहा और काठमांडू में सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया।
इसमें बताया गया है कि एयरलाइन इंजीनियर का दल विमान की जांच कर रहा है और एक बार संतुष्ट होने के बाद इसे आगे उड़ान पर भेजा जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेट एयरवेज, प्लेन से टकराया पक्षी, काठमांडू एयरपोर्ट, विमान की इमरजैंसी लैंडिंग, Jet Airways, Flight Hit By Bird, Kathmandu Airport