विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2017

अगले साल से अपने कर्मचारियों को बिटकॉइन के रूप में वेतन का भुगतान करेगी यह जापानी कंपनी

जापान की एक कंपनी जल्द ही अपने कर्मचारियों को उनके वेतन के एक हिस्से का भुगतान बिटकॉइन के रूप में करना शुरू करेगी.

अगले साल से अपने कर्मचारियों को बिटकॉइन के रूप में वेतन का भुगतान करेगी यह जापानी कंपनी
बिटकॉइन (फाइल फोटो)
टोक्यो: जापान की एक कंपनी जल्द ही अपने कर्मचारियों को उनके वेतन के एक हिस्से का भुगतान बिटकॉइन के रूप में करना शुरू करेगी. प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य वर्चूअल मुद्रा की बेहतर समझ पैदा करना है. ‘जीएमओ इंटरनेट’ अगले साल फरवरी से अपने कर्मचारियों को प्रति माह 1,00,000 येन (890 डॉलर) का भुगतान बिटकॉइन के जरिए करेगी. 

यह भी पढ़ें - रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने वाला बिटकॉइन मुनाफावसूली की वजह से 15 फीसदी गिरा

यह कंपनी वित्त, ऑनलाइन विज्ञापन और इंटरनेट बुनियादी सुविधाओं सहित वेब-संबंधित व्यवसायों की एक श्रृंखला संचालित करती है. कंपनी की प्रवक्ता हारूमी ईशी ने कहा, ‘कर्मचारी अगर चाहें तो अपना वेतन बिटकॉइन के रूप में ले सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि इसका वास्तव में उपयोग कर हम अपनी वर्चूअल मुद्रा की समझ को बेहतर कर पाएंगे.’ 

उन्होंने कहा कि जीएमओ समूह के करीब 4000 कर्मचारियों को यह सुविधा दी जाएगी. कंपनी ने मई में बिटकॉइन कारोबार एवं विनिमय व्यापार की शुरुआत की थी.

VIDEO: बेंगलुरु में एक जोड़े की मेहमानों से अपील, 'शादी के तोहफ़े में दें बिटकॉइन'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com