विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2017

इस्तांबुल नाइटक्लब के हमलावर को गिरफ्तार किया गया, हमले में 39 लोग मारे गए थे

इस्तांबुल नाइटक्लब के हमलावर को गिरफ्तार किया गया, हमले में 39 लोग मारे गए थे
इस्तांबुल के नाइट क्लब के हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है
इस्तांबुल: इस्तांबुल के एक नाइट क्लब में नए साल की रात जश्न मना रहे लोगों पर गोलियां चलाने वाले बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हमले में 39 लोगों की मौत हो गयी थी. निजी टेलीविजन ‘एनटीवी’ की खबर के अनुसार, संदिग्ध को एक विशेष अभियान के अंतर्गत इस्तांबुल के एस्नयर्ट जिले के आवासीय परिसर में एक घर पर छापा मार कर गिरफ्तार किया गया. खबर के अनुसार, वह वहां किर्गिस्तान के अपने एक दोस्त के घर में रह रहा था.

इस्लामिक स्टेट समूह ने नाइट क्लब हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि हमला उत्तरी सीरिया में तुर्की सेना के अभियान के प्रतिशोध में किया गया है. व्यक्ति की पहचान उस संदिग्ध के तौर पर हुई है जो हमले के बाद से ही फरार था. हुर्रियत समाचार पत्र और अन्य मीडिया ने बंदूकधारी की पहचान उज्बेक के अब्दुलकादिर माशरीपोव के तौर पर की है. समाचार पत्र ने अपने ऑनलाइन संस्करण में कहा गया कि संदिग्ध को पूछताछ के लिए पुलिस मुख्यालय ले जाने से पहले उसे चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया जाएगा. दोगान समाचार एजेंसी ने एक तस्वीर जारी की है जिसे हमलावर की पहली तस्वीर बताया जा रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्तांबुल, बंदूकधारी, आतंकवाद, Istanbul, Gunman, Terrorism