विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2012

अमेरिका-ईरान वार्ता की जानकारी नहीं : नेतनयाहू

जेरूसलम: इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने रविवार को कहा कि उनके देश को अमेरिका व ईरान के बीच किसी प्रकार की वार्ता की जानकारी नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नेतनयाहू की ये टिप्पणियां तब आई हैं जब 'द न्यूयार्क टाइम्स' में अमेरिका व ईरान के वार्ता पर सहमत होने की खबर प्रकाशित हुई है।

समाचार पत्र के मुताबिक, दोनों देश ईरान के परमाणु कार्यक्रम और ईरान व पश्चिमी देशों के बीच जारी अनबन को समाप्त करने के लिए बातचीत पर तैयार हो गए हैं। वैसे, रविवार को व्हाइट हाउस की ओर से इस तरह की किसी वार्ता से इनकार किया गया।

नेतनयाहू ने कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम रोकने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि वहां यूरेनियम संवर्धन रोक दिया जाए, संवर्धित यूरेनियम हटा दिया जाए और उस पर प्रतिबंध लगाए जाएं व सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी जाए।

उन्होंने कहा, मैं कह सकता हूं कि जब तक मैं इस्राइल का प्रधानमंत्री हूं तब तक ईरान को सैन्य परमाणु क्षमता हासिल नहीं करने दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US-Iran Talk, Israel, अमेरिका-ईरान वार्ता, इस्राइल, Benjamin Netanyahu, बेंजामिन नेतनयाहू