विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2014

फिलीपींस में आतंकवादी हमला, 16 की मौत

मनीला:

फिलीपींस में सोमवार को एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन अबु सय्याफ के हमले में 16 लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि सुलु प्रांत के टालीपाओ कस्बे में घात लगाए अबु सय्याफ के आतंकवादियों ने दो सवारी जीपों पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने आगे कहा कि हमले के शिकार सभी लोग आम नागरिक थे, जो ईद-उल-फितर मनाने जा रहे थे।

अबु सय्याफ एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन है, जो जोलो एवं बसिलान और उसके आस पास के इलाकों में सक्रिय है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलीपींस, फिलीपींस में आतंकी हमला, आतंकी हमला, Islamist Militants, Attack In Philippines