विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

सीरिया में अमेरिका के हवाई हमलों में मारा गया इस्लामिक स्टेट का प्रवक्‍ता

सीरिया में अमेरिका के हवाई हमलों में मारा गया इस्लामिक स्टेट का प्रवक्‍ता
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
वॉशिंगटन: इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के अलेप्पो प्रांत में समूह के प्रवक्ता और विदेशी आतंकी अभियानों के रणनीतिकार अबु मोहम्मद अल-अदनानी के मारे जाने की घोषणा की है. वहीं, अमेरिका ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसने इस क्षेत्र में अदनानी को निशाना बनाकर हवाई हमला किया था.

पेंटागन ने कल कहा कि उसने अल बाब शहर के पास एक हमले में आईएसआईएस के नेता को निशाना बनाया था और वह अभी इस हमले के नतीजों का आकलन कर रहा है.

आतंकी समूह ने अपनी संवाद समिति अमाक के माध्यम से कल अदनानी की मौत की घोषणा की. अमाक ने कहा कि अदनानी 'अलेप्पो के खिलाफ सैन्य गतिविधियों को विफल करने के अभियानों का सर्वेक्षण करते हुए शहीद हो गया'. आईएस ने अदनानी की मौत का बदला लेने का भी संकल्प लिया है.

अदनानी इस आतंकी समूह के विदेशी अभियानों का प्रमुख रचनाकार और प्रमुख प्रवक्ता रह चुका है.

पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा, 'आज गठबंधन बलों ने आईएसआईएल के एक सबसे वरिष्ठ नेता अबु मोहम्मद अल-अदनानी को निशाना बनाकर सीरिया में अल बाब के पास एक हमला किया.'

पीटर कुक ने कहा, 'हम इस हमले के नतीजों का अब भी आकलन कर रहे हैं, लेकिन युद्धक्षेत्र से अल-अदनानी का सफाया आईएसआईएल के लिए एक और बड़ा झटका साबित होगा'. पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि अदनानी आईएस के आतंकियों की गतिविधियों का समन्वय करता था, नागरिकों और सेना के सदस्यों पर अकेले आतंकी द्वारा अंजाम दिए जाने वाले हमलों को प्रोत्साहित करता था और सक्रियता के साथ नए सदस्यों की भर्ती करता था'.

कुक ने कहा, 'अमेरिकी सेना हमारे देश, हमारे सहयोगियों और साझेदारों की रक्षा के लिए आईएसआईएल के नेताओं को निशाना बनाना जारी रखेगी. इसी बीच हम इराक व सीरिया में आईएसआईएल के मूल संगठन को और दुनियाभर में इसके सहायकों को नष्ट करने में लगातार गति हासिल कर रहे हैं'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्‍लामिक स्‍टेट, सीरिया, अबु मोहम्मद अल अदनानी, Islamic State, Syria, Abu Mohammad Al-adnani, ISIS, आईएसआईएस, पेंटागन, अमेरिका, Pentagon, USA