विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

मोसुल में इस्लामिक स्टेट के मोर्टार बम हमलों में 16 इराकी नागरिकों की मौत

मोसुल में इस्लामिक स्टेट के मोर्टार बम हमलों में 16 इराकी नागरिकों की मौत
इस्लामिक स्टेट आतंकियों की फाइल तस्वीर
मोसुल: इराकी सैनिकों द्वारा फिर से कब्जे में लिए गए क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा किए गए मोर्टार बम हमले में 16 नागरिकों की मौत हो गई. इराकी सेना और अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात और शनिवार को मारे गए 16 नागरिकों के शवों को पूर्वी मोसुल के सैन्य अस्पतालों में लाया गया है.

अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी, क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे.

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने बताया कि 17 अक्टूबर को सरकार द्वारा शहर पर फिर से कब्जा करने के लिए शुरू किए गए अभियान के बाद अब तक 73,000 इराकियों को भागना पड़ा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com