विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

ISIS ने पेरिस हमले से जुड़े आतंकियों को महिमामंडित करता वीडियो किया जारी

ISIS ने पेरिस हमले से जुड़े आतंकियों को महिमामंडित करता वीडियो किया जारी
पेरिस आतंकी हमले की फाइल फोटो
बेरूत: इस्लामिक स्टेट आंतकी समूह (ISIS) ने नवंबर में हुए पेरिस हमलों में शामिल नौ जिहादियों को महिमा मंडित करने वाला एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने ब्रिटेन समेत 'गठबंधन' देशों को धमकी दी है। बता दें कि पेरिस हमलों में 130 लोगों की मौत हो गई थी।

जिहादियों की वेबसाइटों पर रविवार को जारी वीडियो को शीषर्क दिया गया है, 'जहां कहीं भी वे मिले, उन्हें मारो।' इस वीडियो में बेल्जियम के चार, फ्रांस के तीन और इराक के दो नागरिक दिखाए गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ये नौ लोग पेरिस हमलों के लिए जिम्मेदार हैं।

इस वीडियो में फ्रेंच और अरबी में बात कर रहे जिहादी कह रहे हैं 'उनका संदेश (अमेरिका के नेतृत्व में) गठबंधन में भाग ले रहे उन सभी देशों के लिए है' जो सितंबर 2014 से सीरिया और इराक में उनके खिलाफ लड़ रहे हैं।

इस वीडियो में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की तस्वीर भी दिखाई गई है और इसके साथ अंग्रेजी में लिखा है : 'जो कोई भी कुफ्र के खेमे में शामिल होगा, उसे हमारी तलवारें निशाना बनाएंगी।'

आईएस के अल हयात मीडिया सेंटर द्वारा बनाए गए इस वीडियो में नौ जिहादियों को 'शेर' बताया गया है जिन्होंने 'फ्रांस को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।' इस फुटेज में समन्वित पेरिस हमलों के साथ-साथ उस दौरान फ्रांसीसी विशेष बलों के सुरक्षा अभियान की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं।

इसमें नौ जिहादियों को ज्यादतियां करते दिखाया गया है। आतंकियों को बंधक बताए जा रहे लोगों के सिर काटते और उन्हें गोली मारते दिखाए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट आंतकी समूह, पेरिस अटैक, जिहादी, वीडियो, ब्रिटेन, ISIS, Threatening Video, UK, Paris Attackers, Iraq, Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com