विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

इराकी बलों ने दो साल बाद जिहादियों के कब्जे वाले मोसुल में किया प्रवेश : सेना

इराकी बलों ने दो साल बाद जिहादियों के कब्जे वाले मोसुल में किया प्रवेश : सेना
फाइल फोटो
बगदाद: इराक ने मंगलवार को घोषणा की कि उसके सैनिकों ने दो साल बाद पहली बार जिहादियों के कब्जे वाले मोसुल शहर में प्रवेश किया. गौरतलब है कि करीब दो वर्ष पहले इस्लामिक स्टेट समूह ने इस शहर पर कब्जा कर लिया था.

ज्वाइंट ऑपरेशन्स कमांड ने एक बयान में कहा कि इराकी सेना के जवानों ने अब मोसुल शहर के बायें किनारे पर स्थित जुदाइदात अल-मुफ्ती इलाके में प्रवेश कर लिया है. दजला नदी मोसुल शहर को मध्य से बांटती है. इराकी लोग शहर के पूर्वी हिस्से को बायां किनारा और पश्चिमी हिस्से को दायां किनारा कहते हैं. जुदाइदात अल-मुफ्ती शहर का दक्षिण पूर्वी हिस्सा है.

इराकी बलों ने मोसुल शहर पर फिर से कब्जा प्राप्त करने के लिए दो सप्ताह से भी अधिक समय पहले व्यापक अभियान की शुरुआत की थी और शहर में विभिन्न मोर्चों से आगे बढ़ रही है. यह शहर इराक में आईएस का अंतिम सबसे मजबूत गढ़ था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, मोसुल, इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, Iraq, Mosul, Islamic State, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com