विज्ञापन
This Article is From May 13, 2018

इस्लामिक स्टेट की हार के बाद इराक में पहला संसदीय चुनाव

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत की घोषणा के बाद इराक में शनिवार को पहली बार संसदीय चुनाव संपन्न हुए.

इस्लामिक स्टेट की हार के बाद इराक में पहला संसदीय चुनाव
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (फाइल फोटो)
बगदाद: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत की घोषणा के बाद इराक में शनिवार को पहली बार संसदीय चुनाव संपन्न हुए. यह चुनाव पड़ोसी ईरान एवं अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में हुआ है. जिहादियों से खतरे की आशंका के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साये में लोग मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिये पहुंचे. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि देश भर में ऐसी किसी बड़ी घटना की रिपोर्ट नहीं है. हालांकि पूर्वी इराक में गोलाबारी में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने और पांच अन्य के घायल होने की सूचना है. अमेरिका के वर्ष 2015 के ऐतिहासिक परमाणु समझौते से हटने की घोषणा के बाद ईरान एवं अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह चुनाव सम्पन्न हुआ.

VIDEO : भारत में IS पर एनडीटीवी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com