इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी ने गुरुवार को पुष्टि की कि सीरिया ने इराकी क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले किए। ये हमले इस सप्ताह के शुरू में किए गए। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है।
बीबीसी के मुताबिक, मलिकी ने कहा कि सीरियाई लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को सीमा से सटे काइम कस्बे में आतंकवादियों के ठिकानों पर बमबारी की।
मालिकी ने यह भी कहा कि इराक ने सीरिया को ऐसे हमले के लिए नहीं कहा था, लेकिन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड ग्रेटर सीरिया (आईएसआईएस) के खतरनाक आतंकवादियों के खिलाफ हमले का स्वागत है।
आईएसआईएस के आतंकवादियों ने उत्तरी इराक के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। आतंकवादियों के कब्जे में देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर मोसुल भी है।
देश की एकता बनाए रखने का प्रयास करते हुए मलिकी नई सरकार बनाएंगे। देश की नव निर्वाचित संसद का सत्र 1 जुलाई से बगदाद में शुरू होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं