सऊदी अरब के जेद्दा बंदरगाह के पास एक ईरानी तेल टैंकर में विस्फोट
तेहरान:
सऊदी अरब के जेद्दा बंदरगाह के पास शुक्रवार को एक ईरानी तेल टैंकर में विस्फोट हुआ और आग लग गई. न्यूज एजेंसी रॉयटर और एएफपी के मुताबिक ईरान के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी. टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के तट से लगभग 100 किलोमीटर (60 मील) की दूरी पर नेशनल ईरानियन टैंकर कंपनी के स्वामित्व वाले जहाज में विस्फोट हो गया, जिससे लाल सागर में तेल रिसाव होने लगा.
इमरान खान की हुई बेइज्जती, सउदी के शहजादे ने बीच रास्ते से अपना निजी विमान वापस बुलाया
समाचार एजेंसी ‘आईएसएनए' ने बताया कि विशेषज्ञों ने इसके ‘‘आतंकवादी हमला'' होने से इंकार नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि विस्फोट की वजह मिसाइल हमला हो सकता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं