विज्ञापन
This Article is From May 31, 2018

ईरान के सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से सटी सीमा पर किया हमला, आतंकी ठिकाना किया नष्ट

ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद कानबरी ने कहा, "इस अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में भारी हथियार, आत्मघाती विस्फोटक पेसटी और गोला बारूद बरामद किया गया."

ईरान के सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से सटी सीमा पर किया हमला, आतंकी ठिकाना किया नष्ट
फाइल फोटो
नई दिल्ली: ईरान  के सुरक्षाबलों ने सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया. यहां से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं. प्रांत के पुलिस प्रमुख ने कहा कि सुक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच संघर्ष के बाद पाकिस्तानी सीमा के पास सरावन क्षेत्र में आतंकवादी के इस ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया गया.

दुनियाभर में बड़े उलट फेर, क्या बने रहेंगे भारत-ईरान संबंध?

ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद कानबरी ने कहा, "इस अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में भारी हथियार, आत्मघाती विस्फोटक पेसटी और गोला बारूद बरामद किया गया."
वीडियो : क्या बने रहेंगे भारत-ईरान संबंध

उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में आतंकवादी समूह का आत्मघाती हमलावर भी मारा गया. सुरक्षाबलों में से कोई हताहत नहीं हुआ है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: