Tehran:
ईरान में तीव्र विरोध प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने देश में अशांति भड़काने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। दूसरी ओर विपक्षी नेता मीर हुसैन मौसावी को नजरबंद कर दिया गया है। सांसदों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों की मंगलवार को निंदा की है। पुलिस ने कहा कि घटना में नौ सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी 'मेहर' ने पुलिस उप प्रमुख, अहमद रजा रादान के हवाले से कहा कि मारा गया व्यक्ति तमाशबीन था और 'मोनाफहीन' या पेरिस स्थित असंतुष्ट पीपुल्स मुजाहिदीन ऑफ ईरान (पीएमओआई) के सदस्यों द्वारा की गई गोलीबारी में उसकी मौत हो गई। रादान ने ईरान में अशांति भड़काने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। प्रेस टीवी के मुताबिक सांसदों ने राष्ट्रपति चुनाव में पराजित उम्मीदवारों, मीर हुसैन मौसावी और मेहदी करौबी द्वारा रैली निकाले जाने के लिए किए गए आह्वान की मंगलवार को निंदा की है। समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार मौसावी को नजरबंद कर दिया गया है। मौसावी की वेबसाइट पर कहा गया है कि मिस्र में हुए लोकतंत्र समर्थक विद्रोह के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने से रोकने के लिए मौसावी को नजरबंद किया गया है। ईरान की पुलिस ने एहतियात के तौर पर इसी तरह की कार्रवाई असंतुष्ट नेता मेहदी करौबी के खिलाफ भी की है। अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शनों को रोकने के क्रम में वेबसाइट्स और सैटेलाइट चैनलों को भी ठप्प कर दिया है, ताकि सूचनाओं का प्रसार न हो सके। संसद अध्यक्ष अली लारिजानी ने विरोध प्रदर्शनों की निंदा की है और इसके लिए अमेरिका और इजरायल को जिम्मदार ठहराया है। महा अभियोजक एवं न्यायपालिका के प्रवक्ता गूलम हुसैन मोहसिनी-इजेई ने कहा कि न्यायापालिका दंगा भड़काने वालों के साथ सख्ती के साथ पेश आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार विरोधी प्रदर्शन अमेरिका प्रायोजित है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक तेहरान के इंगहेलाब चौक पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं। मुजाहिदीन खलाक ऑर्गनाजेशन (एमकेओ) सहित कई सरकार विरोधी संगठनों ने तेहरान में सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अलग-अलग समूहों में बंटकर शांतिपूर्ण तरीके से आजादी चौक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके अलावा इमाम खुमैनी चौक, हफ्त-ए-तीर चौक पर भी प्रदर्शनकारी एकत्र हुए। करीम खान और वली-ए-अस्र मार्गो पर भी लोगों ने प्रदर्शन किया।
This Article is From Feb 15, 2011