
क्रैश हुए विमान में सवार एक पैसेंजेर के परिवार के सदस्य (रॉयटर्स)
पापुआ:
इंडोनेशिया के सुदूरपूर्व पर्वतीय प्रांत पापुआ में खराब मौसम के बीच उड़ान के दौरान एक विमान संपर्क टूटने के बाद 54 यात्रियों के साथ लापता हो गया था। इनमें चालक दल के पांच सदस्यों के अलावा 44 वयस्क और पांच बच्चे शामिल थे। अब खबर है कि इस विमान में लाखों डॉलर के मूल्य की नकदी थी।
स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बताया था कि उन्होंने पहाड़ पर एक दुर्घटनाग्रस्त विमान देखा है। इस खबर के बाद बचावकर्मी इस दूरदराज के इलाके में गए ताकि विमान की तलाश कर सकें। त्रिदाना एयर सर्विस एटीआर 42-300 प्लेन रविवार को क्रैश हो गया। विमान त्रिगाना हवाई सेवा का है। पापुआ की राजधानी जयापुरा स्थित सेनतानी हवाईअड्डे से इसने उड़ान भरी थी। यह दक्षिणी ओक्सिबिल शहर जा रहा था।
पोस्ट ऑफिस के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, इस प्लेन में 4 लाख 70 हजार डॉलर के करीब कैश था जोकि अति पिछड़े हुए गांवों के लिए था। इस स्पोक्सपर्सन अबु सोफजान ने बताया कि यह गरीबों के लिए चलाए जाने वाले ऑफिशल असिस्टेंट प्रोग्राम का हिस्सा थी और इस रकम को गांव वालों के बीच बांटा जाना था। परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता जेए बराता ने सीएनएन को बताया कि दोपहर 2.55 बजे विमान से संपर्क टूट गया था।
यह अभी साफ नहीं हो सका है कि विमान क्यों और कैसे लापता हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि सेनतानी हवाईअड्डे से इसके उड़ान भरने के समय मौसम बिलकुल साफ था, लेकिन बाद में मौसम खराब हो गया। इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा रहा है कि प्लेन में कैश होने और प्लेन के क्रैश होने के बीच कुछ संबंध है या नहीं।
पापुआ की तलाश एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख सुसांतो ने बताया था कि ओक्सीबिल के पास मौसम खराब था, भारी बारिश हुई थी, तेज हवाएं चल रही थी और कोहरा भी लगा हुआ था जिसमें विमान ने उतरने से कुछ मिनट पहले हवाई अड्डा से संपर्क खो दिया। पापुआ के ज्यादातर हिस्से में जंगल और पहाड़ हैं।
सुसांतो ने बताया कि लापता विमान की तलाश के लिए एक विमान भेजा गया था, लेकिन अंधेरा होने के चलते हवाई तलाश निलंबित कर दी गई और यह सोमवार सुबह फिर शुरू हुआ।
आपको बता दें कि साल 1991 में शुरू हुई त्रिगाना हवाई सेवा की 14 उड़ानें अब तक हादसों का शिकार हो चुकी हैं। यूरोपीय संघ ने इसे 2007 से ही ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है।
स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बताया था कि उन्होंने पहाड़ पर एक दुर्घटनाग्रस्त विमान देखा है। इस खबर के बाद बचावकर्मी इस दूरदराज के इलाके में गए ताकि विमान की तलाश कर सकें। त्रिदाना एयर सर्विस एटीआर 42-300 प्लेन रविवार को क्रैश हो गया। विमान त्रिगाना हवाई सेवा का है। पापुआ की राजधानी जयापुरा स्थित सेनतानी हवाईअड्डे से इसने उड़ान भरी थी। यह दक्षिणी ओक्सिबिल शहर जा रहा था।
पोस्ट ऑफिस के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, इस प्लेन में 4 लाख 70 हजार डॉलर के करीब कैश था जोकि अति पिछड़े हुए गांवों के लिए था। इस स्पोक्सपर्सन अबु सोफजान ने बताया कि यह गरीबों के लिए चलाए जाने वाले ऑफिशल असिस्टेंट प्रोग्राम का हिस्सा थी और इस रकम को गांव वालों के बीच बांटा जाना था। परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता जेए बराता ने सीएनएन को बताया कि दोपहर 2.55 बजे विमान से संपर्क टूट गया था।
यह अभी साफ नहीं हो सका है कि विमान क्यों और कैसे लापता हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि सेनतानी हवाईअड्डे से इसके उड़ान भरने के समय मौसम बिलकुल साफ था, लेकिन बाद में मौसम खराब हो गया। इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा रहा है कि प्लेन में कैश होने और प्लेन के क्रैश होने के बीच कुछ संबंध है या नहीं।
पापुआ की तलाश एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख सुसांतो ने बताया था कि ओक्सीबिल के पास मौसम खराब था, भारी बारिश हुई थी, तेज हवाएं चल रही थी और कोहरा भी लगा हुआ था जिसमें विमान ने उतरने से कुछ मिनट पहले हवाई अड्डा से संपर्क खो दिया। पापुआ के ज्यादातर हिस्से में जंगल और पहाड़ हैं।
सुसांतो ने बताया कि लापता विमान की तलाश के लिए एक विमान भेजा गया था, लेकिन अंधेरा होने के चलते हवाई तलाश निलंबित कर दी गई और यह सोमवार सुबह फिर शुरू हुआ।
आपको बता दें कि साल 1991 में शुरू हुई त्रिगाना हवाई सेवा की 14 उड़ानें अब तक हादसों का शिकार हो चुकी हैं। यूरोपीय संघ ने इसे 2007 से ही ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंडोनेशिया, इंडोनेशियाई विमान, पापुआ, ऑक्सिबिल, जयापुरा, हिंदी समाचार, Indonesia, Indonesian Plane, Missing Plane, Papua, OKSIBIL, JAYAPURA, HINDI NEWS