विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2014

भारत-अमेरिका का 'विजन स्टेटमेंट' : 'चलें साथ-साथ : फॉरवर्ड टुगेदर वी गो'

भारत-अमेरिका का 'विजन स्टेटमेंट' : 'चलें साथ-साथ : फॉरवर्ड टुगेदर वी गो'
व्हाइट हाउस में ओबामा के साथ भारतीय पीएम मोदी
वॉशिंगटन:

भारत और अमेरिका ने मंगलवार को 'चलें साथ-साथ : फॉरवर्ड टुगेदर वी गो' का एक विजन स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें यह वादा किया गया है कि उनकी 'रणनीतिक साझेदारी' आतंकी खतरों से निपटने और जनसंहारक हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए काम करेगी।

इस 'विजन स्टेटमेंट' में यह भी कहा गया है कि भारत-अमेरिका साझेदारी बाकी विश्व के लिए एक 'आदर्श' होगी। यह 'विज़न स्टेटमेंट' ऐसे समय में आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खतरे पर यह कहते हुए विस्तार से रोशनी डाली कि इस चुनौती को 'गंभीरता' से लिए जाने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाशिंगटन रवाना होने से पहले न्यू यार्क में 'काउंसिल फॉर फॉरेन रिलेशन्स' को संबोधित करते हुए कहा था, 'आतंकवाद की चुनौती को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। यह दुखद है कि कई देश मानवता के शत्रु आतंकवाद का घिनौना रूप पहले नहीं समझ पाए।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को राजनीतिक नफे-नुकसान के मापदंड पर नहीं आंका जा सकता। 'विश्व को आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में आवाज उठानी होगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत अमेरिका संबंध, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा, भारत अमेरिका बयान, India US Relations, Prime Minister Narendra Modi US Tour, India US Statement