विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2019

दिल्ली से प्लेन ने भरी उड़ान, इस्तांबुल पहुंची फ्लाइट तो सभी यात्रियों का सामान था गायब

ट्विटर यूज़र मनाली अग्रवाल ने ट्वीट कर बताया कि इंडिगो की तरह से ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. बल्कि 8 सिंतबर को भी पैसेंजर का लगेज फ्लाइट में लोड करना भूल गए थे. 

दिल्ली से प्लेन ने भरी उड़ान, इस्तांबुल पहुंची फ्लाइट तो सभी यात्रियों का सामान था गायब
यात्रियों का लगेज गायब...
इस्तांबुल:

दिल्ली से इस्तांबुल जा रही इंडिगो (Indigo) फ्लाइट सवारियों का सामान ले जाना भूल गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर #shameonindigo ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. मामला 15 सितंबर 2019 का है. इंडिगो की दिल्ली-इस्तांबुल फ्लाइट (Delhi-Istanbul Flight) में करीब 130 पैसेंजर थे, जिनका सामान फ्लाइट अपने साथ ले जाना भूल गई. इस एयरप्लेन में बैठे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जमकर निकाला. 

इस फ्लाइट में मौजूद चिन्मय दबके ने ट्वीट कर कहा कि 'इंडिगो फ्लाइट 6ई (Indigo Flight 6E 11) में दिल्ली से इस्तांबुल पहुंचा. जब हम बेल्ट के पास अपने लगेज का इंतज़ार कर रहे थे, तभी हमें एक पेपर का टुकड़ा मिला. एयर लाइन फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों का लजेग लोड करना भूल गई थी. एक भी पैसेंजर को उनका सामान नहीं मिला. इंडिगो इस तरह की गलती कैसे कर सकती है. मेरे पिता की जरूरी दवाइयां लगेज बैग में है. वो डायबिटिज़ के मरीज़ हैं, उन्हें रोज़ाना डोज़ लेने होते हैं. इस फ्लाइट में कई पैसेंजर ऐसे हैं, जिनकी आगे कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी हैं, वो अपने लगेज के बिना कैसे आगे बढ़ेगें?'

 

 

आगे चिन्मय ने ट्वीट कर यह भी बताया कि अलगे दिन होटल में उनका लगेज भेज दिया गया है. 

ट्विटर यूज़र मनाली अग्रवाल ने ट्वीट कर बताया कि इंडिगो की तरह से ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. बल्कि 8 सिंतबर को भी पैसेंजर का लगेज फ्लाइट में लोड करना भूल गए थे. 

दुनिया से खबरें और भी हैं...

पाकिस्तान में 15 साल के लड़के ने दोस्त की पीट-पीटकर की हत्या, वीडियो गेम के टोकन...

गुस्सैल पति ने पत्नी की काट दी नाक और उड़ाए सिर के बाल, कसूर सिर्फ इतना कि बेटी से...

अमेरिका के 44 सांसदों ने की डोनाल्ड ट्रंप से अपील- भारत का तरजीही व्यापार दर्जा वापस दें

अमेरिका में हर छठा प्रवासी भारतीय, सबसे ज्यादा एच-1बी वीजा धारक : रिपोर्ट

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com