वाशिंगटन:
भारतीय मलयाली मूल के पांच अमेरिकी नागरिकों और एक पूर्व भारतीय राजनयिक विजय के नाम्बियार को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सफलता के लिए न्यूयार्क में सम्मानित किया जाएगा।
इंडियन अमेरिकन केरला कल्चरल एंड सिविक सेंटर, पांच भारतीय अमेरिकी मलयाली लोगों को उनके अपने विशेषज्ञता क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि या समाज सेवा के लिए सम्मानित करेगा।
एक बयान के मुताबिक केरल सेंटर के सलाना जलसे में 3 नवम्बर को लांग आईलैंड में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
म्यांमार मामले पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष सलाहकार रह चुके नाम्बियार आयोजन में मुख्य अतिथि होंगे। उन्हें संयुक्त राष्ट्र में उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।
अंडरग्रेजुएट कॉलेज की डीन गीता मेनन और न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस के ग्लोबल बिजनेस के प्रोफेसर अब्राहम क्रसनॉफ इस आयोजन में मुख्य वक्ता होंगे। मेनन को भी शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
अन्य सम्मानित होने वालों में हैं जॉय कुट्टियानी (अध्यक्ष, केरला समाजम, दक्षिण फ्लोरिडा), वीजू मेनन (वेरीजॉन में आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन के उपाध्यक्ष), नारायण नीथलथ (एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ सस्टेनेबल इंजीनियरिंग एंड द बिल्ट एनवॉरमेंट, एरीजॉना स्टेट युनिवर्सिटी) और रॉय थॉमस (उप निदेशक, न्यूयार्क स्टेट मेंटल हेल्थ डिपार्टमेंट)।
इंडियन अमेरिकन केरला कल्चरल एंड सिविक सेंटर, पांच भारतीय अमेरिकी मलयाली लोगों को उनके अपने विशेषज्ञता क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि या समाज सेवा के लिए सम्मानित करेगा।
एक बयान के मुताबिक केरल सेंटर के सलाना जलसे में 3 नवम्बर को लांग आईलैंड में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
म्यांमार मामले पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष सलाहकार रह चुके नाम्बियार आयोजन में मुख्य अतिथि होंगे। उन्हें संयुक्त राष्ट्र में उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।
अंडरग्रेजुएट कॉलेज की डीन गीता मेनन और न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस के ग्लोबल बिजनेस के प्रोफेसर अब्राहम क्रसनॉफ इस आयोजन में मुख्य वक्ता होंगे। मेनन को भी शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
अन्य सम्मानित होने वालों में हैं जॉय कुट्टियानी (अध्यक्ष, केरला समाजम, दक्षिण फ्लोरिडा), वीजू मेनन (वेरीजॉन में आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन के उपाध्यक्ष), नारायण नीथलथ (एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ सस्टेनेबल इंजीनियरिंग एंड द बिल्ट एनवॉरमेंट, एरीजॉना स्टेट युनिवर्सिटी) और रॉय थॉमस (उप निदेशक, न्यूयार्क स्टेट मेंटल हेल्थ डिपार्टमेंट)।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Indian To Be Honoured, अमेरिका में भारतीयों का सम्मान