
भारत के हैदराबाद में कांगो की एक महिला की हत्या की खबर फैली थी... (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत में हैदराबाद में एक कांगो महिला की हत्या की खबर थी
किशांसा में हिंसापूर्ण माहौल के चलते भारतीय कारोबारी बाहर नहीं निकले
एक का दावा- हमलावर कह रहे थे- हम बहन का बदला लेना चाहते हैं।
भारत के हैदराबाद शहर में कांगो की एक महिला की हत्या की खबर फैलने के बाद शुक्रवार को किंशासा के पास के एक नगर के लोगों ने आक्रोशित होकर भारतीयों की दुकानों पर हमले किए।
कांगो में सोशल मीडिया में चल रही चर्चा में बुधवार को भारतीय अखबारों के हवाले से दी गई उस खबर पर जोर था जिसमें कहा गया कि एक भारतीय पुरुष ने अवैध संबंधों का आरोप लगाकर अपनी पत्नी सिंथिया वेचेल की हत्या कर दी और अपराध छुपाने के लिए उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
चश्मदीदों के मुताबिक, अगली सुबह नगाबा चौराहे पर स्थानीय लोगों ने कई भारतीयों की दुकानों पर पथराव किए और कुछ दुकानों के मालिकों की पीट-पीटकर हत्या करने की कोशिश की। रॉड्रिग नाम के एक फेरी वाले ने कहा, ‘हम अपनी बहन का बदला लेना चाहते हैं ।’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं