
अमेरिकी शहर अलबेनी में 37 साल की एक भारतीय छात्रा के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई, लेकिन उनके फ्लैट में जबरन घुसने का कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने कहा है कि दंतचिकित्सा की छात्रा रणधीर कौर आठ मार्च को कैलिफोर्निया के अलबेनी के केंस एवेन्यु में अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं। पुलिस ने बताया कि दोपहर बाद उनकी हत्या हुई होगी। दोपहर में वह गुरुद्वारे में मत्था टेकने गई थीं।
कौर यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सेन फ्रांसिस्को की छात्रा थीं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय दंतचिकित्सा कार्यक्रम में पंजीकरण कराया था।
पुलिस का मानना है कि आठ मार्च को शाम में जब वह आई होंगी तभी किसी वक्त उनकी हत्या हुई थी। पुलिस ने बताया, 'उन्हें उनके फ्लैट में सिर में गोली मार दी गई।' जांचकर्ताओं को फ्लैट में जबरन घुसने के कोई सुराग नहीं मिले। कौर की कार पार्किंग में लगी हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं