विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2025

भारतीय मूल के काश पटेल को FBI प्रमुख के रूप में सीनेट की मंजूरी मिल गई

भारतीय मूल के काश पटेल को FBI प्रमुख के रूप में सीनेट की मंजूरी मिल गई

भारतीय मूल के काश पटेल को FBI प्रमुख के रूप में सीनेट की मंजूरी मिल गई
नई दिल्ली:

अमेरिकी सीनेट ने काश पटेल को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के नए निदेशक के रूप में मंजूरी दे दी. इसके साथ ही 44 वर्षीय पटेल एफबीआई का प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बन गए हैं. पूर्व ख़ुफ़िया अधिकारी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कट्टर सहयोगी पटेल, नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक ध्रुवीकरण करने वाले व्यक्ति रहे थे.

कौन हैं काश पटेल?

44 वर्षीय पटेल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने मंत्रिमंडल और प्रशासन में नामित किए गए सबसे विवादास्पद लोगों में से एक रहे हैं. वह एक पूर्व पब्लिक डिफेंडर हैं, जिन्होंने वाशिंगटन डीसी की राजनीति में तेजी से अपना प्रभाव बनाया है.

रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सीनेटरों ने पहले उनके नामांकन पर संदेह जताया था, लेकिन अंत में उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले का समर्थन किया.

डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं, जिसमें रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ और राष्ट्रीय खुफिया के उप निदेशक के पद की भूमिका भी शामिल थी.

ट्रंप को अब एफबीआई का प्रमुख नोमिनेट किया गया है, एक एजेंसी जिसने 2021 में ट्रंप के खिलाफ वर्गीकृत दस्तावेजों के कथित दुरुपयोग और राष्ट्रपति जो बाइडेन से 2020 के चुनाव में हार को पलटने की कोशिश करने के लिए जांच की थी.

पटेल की नियुक्ति को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com