विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2015

अमेरिका में भारतवंशी की गोली मारकर हत्या

वाशिंगटन:

अमेरिका के न्यूजर्सी में भारतीय मूल के एक अमेरिकी युवक की उसके शराब की दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

आईविटनेस न्यूज की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 वर्षीय अमित पटेल की रोजवे लिकर्स के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारी हत्यारे की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस जब उस शराब दुकान में पहुंची, तो पटेल को गोली लगा पाया। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। उनके एक पारिवारिक मित्र ने कहा कि जब गोली चली, अमित दुकान में अकेले थे और उनके पिता वहां नहीं थे।

एक पारिवारिक मित्र बिमल पटेल ने कहा, 'हमें नहीं पता कि यह डकैती थी या कुछ और, कोई नहीं जानता। वह यहां पर अकेले थे।'

पीड़ित की एक साल पहले ही शादी हुई थी और वह अपने पिता की दुकान में बैठता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, भारतवंशी, America, Indian Origin, न्यूजर्सी, New Jersey, अमित पटेल, Amit Patel