मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में दो बच्चों सहित एक भारतीय परिवार मंगलवार को अपने घर में मृत अवस्था में मिला। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
अकाउंटेंट नीलेश शर्मा (36) उनकी पत्नी प्रीतिका (32) और दिवेश (5) एवं दिव्या (3 ) के शव मंगलवार सुबह उनके मेलबर्न के उपनगरीय ग्लेन वेवरले स्थित आवास में मिले।
विक्टोरिया पुलिस की एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, "नरहत्या दस्ता को इसके बारे में जानकारी दी गई है और इस दस्ते के अधिकारी मोनाश अपराध जांच इकाई के साथ मामले को देख रहे हैं।" प्रवक्ता ने बताया, "मौत की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।"
जांच एजेंसियां अभी जांच के इस स्तर पर किसी संदिग्ध की तलाश नहीं कर रही हैं। पीड़ित परिवार के एक सम्बंधीं ने इस परिवार के बारे में जानने के लिए पुलिस को फोन किया था इसके बाद पुलिस ने इस मामले से पर्दा उठाया।
मीडिया रपटों के मुताबिक नीलेश शर्मा का शव हॉल में पड़ा था जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के शव शयनकक्ष में मिले। पीड़ित परिवार के रिश्तेदार अभय सिंह ने बताया कि जोड़े में शादी को लेकर कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने कहा, "यह एक रहस्य है।"
उन्होंने कहा, "परिवार की मौत की खबर पाकर मैं अंदर से टूट गया। बच्चे बहुत ही प्यारे, सभ्य और विनम्र थे।" भारतीय परिवार की मौत के कारणों की जांच के लिए शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा। यह परिवार एक दशक पहले फिजी से ऑस्ट्रेलिया आया था।
अकाउंटेंट नीलेश शर्मा (36) उनकी पत्नी प्रीतिका (32) और दिवेश (5) एवं दिव्या (3 ) के शव मंगलवार सुबह उनके मेलबर्न के उपनगरीय ग्लेन वेवरले स्थित आवास में मिले।
विक्टोरिया पुलिस की एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, "नरहत्या दस्ता को इसके बारे में जानकारी दी गई है और इस दस्ते के अधिकारी मोनाश अपराध जांच इकाई के साथ मामले को देख रहे हैं।" प्रवक्ता ने बताया, "मौत की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।"
जांच एजेंसियां अभी जांच के इस स्तर पर किसी संदिग्ध की तलाश नहीं कर रही हैं। पीड़ित परिवार के एक सम्बंधीं ने इस परिवार के बारे में जानने के लिए पुलिस को फोन किया था इसके बाद पुलिस ने इस मामले से पर्दा उठाया।
मीडिया रपटों के मुताबिक नीलेश शर्मा का शव हॉल में पड़ा था जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के शव शयनकक्ष में मिले। पीड़ित परिवार के रिश्तेदार अभय सिंह ने बताया कि जोड़े में शादी को लेकर कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने कहा, "यह एक रहस्य है।"
उन्होंने कहा, "परिवार की मौत की खबर पाकर मैं अंदर से टूट गया। बच्चे बहुत ही प्यारे, सभ्य और विनम्र थे।" भारतीय परिवार की मौत के कारणों की जांच के लिए शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा। यह परिवार एक दशक पहले फिजी से ऑस्ट्रेलिया आया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Indian Family Found Dead In Australia, ऑस्ट्रेलिया में मृत मिला भारतीय परिवार