विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2014

रेत कलाकृति विश्वकप प्रतियोगिता में भारतीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने जीता पुरस्कार

रेत कलाकृति विश्वकप प्रतियोगिता में भारतीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने जीता पुरस्कार
बोस्टन:

अमेरिका के अटलांटिक सिटी में आयोजित रेत कलाकृति- 2014 विश्वकप प्रतियोगिता में भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को उनके काम 'वृक्ष बचाएं, भविष्य बचाएं' के लिए 'पीपुल्स च्वॉइस' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

उन्होंने शुक्रवार को कहा, पहली यूएसए 2014 रेत कलाकृति विश्वकप प्रतियोगिता में अपने देश की तरफ से यह पुरस्कार जीतकर मैं बहुत खुश हूं और मेरी कलाकृति को पसंद करने वाले और इसके लिए वोट देने वाले सभी लोगों का मैं शुक्रगुजार हूं।

अटलांटिक सिटी के मेयर ने पटनायक को पदक प्रदान किया। इस समारोह में विश्वभर के 20 प्रतिष्ठित रेत शिल्पकारों ने हिस्सा लिया। 19 जून को शुरू हुई इस प्रतियोगिता के तहत, सभी शिल्पकारों को 10 टन बालू से 30 घंटे में कलाकृति बनानी थी।

पटनायक ने अमेरिकी शिल्पकार मैथ्यू रॉय डैबर्ट के साथ मिलकर युगल वर्ग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। दोनों ने मिलकर ताजमहल बनाया। इस प्रतियोगिता में वे पांचवें स्थान पर रहे। इस साल पद्मश्री हासिल करने वाले पटनायक ने विश्वभर में 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और समारोहों में हिस्सा लिया है और कई पुरस्कार हासिल किए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुदर्शन पटनायक, रेत कलाकृति, रेत कलाकार, अटलांटिक सिटी, पीपुल्स च्वॉइस, Sand Sculpting, Sudarsan Pattnaik, Atlantic City, Sand Artist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com