विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2013

पत्नी की हत्या के लिए दुबई में भारतीय गिरफ्तार

दुबई: एक भारतीय युवक को अपनी पत्नी की हत्या के संबंध में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपने मित्र की मदद से मार्च में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले इस 24 वर्षीय व्यक्ति को भारत से संयुक्त अरब अमीरात लौटने के बाद गिरफ्तार किया गया।

दुबई पुलिस के आपराधिक और जांच विभाग के निदेशक मेजर जनरल इब्राहिम खलील अल मूंसरी ने गल्फ न्यूज को बताया कि दुबई पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोपी आतिफ पोपेरे के खिलाफ इंटरपोल के जरिये गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया था।

अल मंसूरी के अनुसार, पोपेरे पर अपने मित्र के साथ मिलकर अपनी पत्नी का गला घोंटा था।

उसकी पत्नी की पहचान मुंबई निवासी 23 वर्षीय बुशरा के रूप में हुई है। संदिग्ध ने भारत से लौटने के बाद यह कहते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था कि वह संयुक्त अरब अमीरात की न्यायिक व्यवस्था में यकीन रखता है। अल मंसूरी ने दैनिक को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीआईडी ने अपराध में सहयोग करने वाले व्यक्ति अली को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था और अली ने पुलिस को बताया था कि पोपोरे ने अपनी पत्नी का मासिक वेतन और वार्षिक अवकाश वेतन लेने के बाद उसकी हत्या की।

रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध हर रात अपने दोस्त को अपने घर लेकर आता था और वे बैठकर शराब पीते थे।

पति के इस व्यवहार से बुशरा परेशान हो गयी थी और उसने कई बार उसे शराब पीने से रोकने की कोशिश की थी। पूछताछ के दौरान अली ने स्वीकार किया था कि उसने शव को ठिकाने लगाने में पेापेरे की मदद की थी।

बुशरा का शव दुबई अल ऐन सीमा पर पाया गया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि उसकी गला घोंट कर हत्या की गयी है और हत्या 11 मार्च को दिन में की गयी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतिफ पोपेरे, पत्नी की हत्या, दुबई में भारतीय गिरफ्तार, Atil Popere, Murder Of Wife, Indian Arrest In Dubai