नई दिल्ली:
भारत ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका से दोषी ठहराए गए आतंकवादी डेविड हेडली के साथी तहव्वुर राणा तक पहुंच मुहैया कराने की मांग करेगा। साथ ही उसने कहा कि वह मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के मामले में अपनी कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए हेडली और राणा के प्रत्यर्पण के लिए अपनी मांग पर कायम रहेगा।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि 26 नवंबर के हमले के षड्यंत्रकारियों को न्याय के दायरे में लाने का कार्य प्रगति पर है जिसे भारत उसके तार्किक अंजाम तक ले जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि सरकार एक बार फिर राणा तक पहुंच मुहैया कराने के लिए अमेरिकी सरकार से समर्थन मांगेगी और साथ ही जरूरत पड़ने पर हेडली तक और पहुंच की भी मांग करेगी।
प्रवक्ता से हिलेरी क्लिंटन के उस हालिया बयान पर भारत की राय जाहिर करने को कहा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हेडली को सर्वश्रेष्ठ संभव सजा मिली है। इससे उन्होंने संकेत दिया था कि हेडली का भारत को प्रत्यर्पण नहीं किया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य है कि मुंबई पर आतंकवादी हमले के संबंध में विशेष एनआईए अदालत में आरोप पत्र दायर किए जाने से शुरू हुई प्रक्रिया आगे बढ़े और वही हमारा लक्ष्य है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से दो आरोप पत्र हेडली और राणा के खिलाफ हैं। अमेरिका अब तक अपने कानून के दायरे में मददगार रहा है। उसने हेडली तक हमें पहुंच मुहैया कराई है। हमारे अधिकारियों ने उससे सात दिन तक पूछताछ की है।’’
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि 26 नवंबर के हमले के षड्यंत्रकारियों को न्याय के दायरे में लाने का कार्य प्रगति पर है जिसे भारत उसके तार्किक अंजाम तक ले जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि सरकार एक बार फिर राणा तक पहुंच मुहैया कराने के लिए अमेरिकी सरकार से समर्थन मांगेगी और साथ ही जरूरत पड़ने पर हेडली तक और पहुंच की भी मांग करेगी।
प्रवक्ता से हिलेरी क्लिंटन के उस हालिया बयान पर भारत की राय जाहिर करने को कहा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हेडली को सर्वश्रेष्ठ संभव सजा मिली है। इससे उन्होंने संकेत दिया था कि हेडली का भारत को प्रत्यर्पण नहीं किया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य है कि मुंबई पर आतंकवादी हमले के संबंध में विशेष एनआईए अदालत में आरोप पत्र दायर किए जाने से शुरू हुई प्रक्रिया आगे बढ़े और वही हमारा लक्ष्य है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से दो आरोप पत्र हेडली और राणा के खिलाफ हैं। अमेरिका अब तक अपने कानून के दायरे में मददगार रहा है। उसने हेडली तक हमें पहुंच मुहैया कराई है। हमारे अधिकारियों ने उससे सात दिन तक पूछताछ की है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, अमेरिका, रिचर्ड हेडली, तहव्वुर राणा, मुंबई हमला, 26/11, India, US, Richard Headley, Tahavvur Rana, Mumbai Attack