वाशिंगटन:
परमाणु अप्रसार से लेकर आतंक निरोध के मुद्दे तक अमेरिका भारत से अपना सैन्य सहयोग बढ़ाना चाहता है। पेंटागन के एक रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि अमेरिका एशिया में बहुपक्षीय अभ्यासों में भागीदारी में विस्तार चाहता है। रिपोर्ट में कहा गया, एशिया में सैन्य क्षमता और योग्यता बढ़ने के साथ ही हम क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाना चाहेंगे। हम भारत के साथ परमाणु अप्रसार से लेकर आतंक से निपटने और वैश्विक मुद्दों पर सैन्य सहयोग में विस्तार चाहते हैं।