विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2015

भारत हमारे लिए एकमात्र बाहरी खतरा : पाकिस्तानी सेना

भारत हमारे लिए एकमात्र बाहरी खतरा : पाकिस्तानी सेना
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने एक सीनेट रक्षा समिति से कहा कि भारत हमारे लिए एकमात्र बाहरी खतरा है। समाचारपत्र 'डॉन' की वेबसाइट की शुक्रवार की रपट के अनुसार, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल रशद महमूद ने यह बात सीनेट सदस्यों से कही।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुशाहिद हुसैन के नेतृत्व वाली सीनेट समिति को यह भी बताया गया कि भारत ने बीते कुछ वर्षों में 100 अरब डॉलर के हथियार खरीदे हैं, जिनमें 80 फीसदी पाकिस्तान को ध्यान में रख कर खरीदे गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय सेना और 100 अरब डॉलर के हथियार खरीदेगी।

सैन्य अधिकारी ने सीनेट को बताया कि दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता रद्द होने और खास तौर से किसी भी संघर्ष निपटान प्रक्रिया के अभाव में हालात नाजुक हैं।

अधिकारियों ने कहा कि साइबर क्षेत्र से संबंधि खतरा भी एक बड़ी चुनौती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान सेना, पाकिस्तान-भारत संबंध, Pakistan, Pakistan Army, India-Pakistan Relationship