वाशिंगटन:
एक शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक ने आज कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान से कहना चाहिए कि वह अपनी सरजमीं से पैदा हो रहे आतंकवाद और भारत की ओर इसके रख से निपटने में अपने दायित्वों को निभाए।
थिंक टैंक ने कहा कि भारत अब अमेरिकी हितों के लिए लगभग हर पहलू से अहम हो गया है।
काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर) ने भारत पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका और भारत को करीबी सहयोग के जरिए आपसी स्वहित के कदम उठाने चाहिए और पाकिस्तान से जवाबदेही की मांग करनी चाहिए।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'अमेरिका को मांग करनी चाहिए कि पाकिस्तान एक राष्ट्र के तौर पर अपनी सरजमीं से पैदा हो रहे आतंकवाद, जिसका रुख भारत और अफगानिस्तान दोनों तरफ है, से निपटने में अपने दायित्वों को निभाए।'
रिपोर्ट में कहा गया, 'यदि पाकिस्तान आतंकवाद पर काबू नहीं करना चाहता तो वॉशिंगटन को रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए उसे अमेरिकी करदाताओं के धन भेजने की प्रक्रिया बंद करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।'
थिंक टैंक ने कहा कि भारत अब अमेरिकी हितों के लिए लगभग हर पहलू से अहम हो गया है।
काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर) ने भारत पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका और भारत को करीबी सहयोग के जरिए आपसी स्वहित के कदम उठाने चाहिए और पाकिस्तान से जवाबदेही की मांग करनी चाहिए।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'अमेरिका को मांग करनी चाहिए कि पाकिस्तान एक राष्ट्र के तौर पर अपनी सरजमीं से पैदा हो रहे आतंकवाद, जिसका रुख भारत और अफगानिस्तान दोनों तरफ है, से निपटने में अपने दायित्वों को निभाए।'
रिपोर्ट में कहा गया, 'यदि पाकिस्तान आतंकवाद पर काबू नहीं करना चाहता तो वॉशिंगटन को रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए उसे अमेरिकी करदाताओं के धन भेजने की प्रक्रिया बंद करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।'