विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2016

डब्ल्यूटीओ सौर पैनल विवाद: अमेरिकी ने भारत के खिलाफ जीत का दावा किया

डब्ल्यूटीओ सौर पैनल विवाद: अमेरिकी ने भारत के खिलाफ जीत का दावा किया
जिनेवा: अमेरिका ने सौर पैनल मामले में भारत के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में जीत का दावा किया है. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि माइकल फ्रोमेन ने कहा है कि डब्ल्यूटीओ के अपीलीय निकाय ने अपनी एक रपट में इस मामले में अमेरिकी सरकार की चुनौती को सही माना है. ओबामा सरकार ने भारत के राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत 'घरेलू कलपुर्जों की अनिवार्यता' को चुनौती दी थी.

उन्होंने कहा कि भारत ने 2011 में उक्त अनिवार्यताएं लागू कीं. इसके तहत सौर उर्जा डेवलपरों को भारत में ही बने सेल व मोड्यूल का इस्तेमाल करना होता है. इसके बाद से भारत को अमेरिकी सौर पैनल आदि के निर्यात में 90 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है.

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के अनुसार अपीलीय निकाय ने अमेरिका के साथ सौर उर्जा मामले में भारत के खिलाफ फैसले को सही बताया है. इससे पहले एक समिति ने भारत के खिलाफ फैसला देते हुए कहा था कि सौर फर्मों के साथ सरकार का बिजली खरीद समझौता अंतरराष्ट्रीय मानकों के 'विरद्ध' है. इसके अनुसार इस मामले में भारत के सारे तर्कों को खारिज कर दिया गया है.

फ्रोमेन ने कहा, 'यह रपट अमेरिकी सोलर विनिर्माताओं व श्रमिकों के लिए स्पष्ट जीत है और यह जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक और कदम है.' उन्होंने कहा कि ओबामा सरकार भारत सहित दुनिया भर में सौर उर्जा के तीव्र कार्यान्वयन का समर्थन करती है.

उल्लेखनीय है कि भारत ने डब्ल्यूटीओ की समिति के फैसले को चुनौती देते हुए अप्रैल में अपील दायर की थी. इस मामले में अमेरिका ने अमेरिकी फम्रों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौर पैनल मामला, भारत बनाम अमेरिका, विश्व व्यापार संगठन, डब्ल्यूटीओ, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि माइकल फ्रोमेन, सौर फर्म और अंतरराष्ट्रीय मानक, जलवायु परिवर्तन, भारत और डब्ल्यूटीओ अपीलीय निकाय, WTO, Indian Solar Projects, Indian Solar Projects Dispute, World Trade Organisation, Solar Power Dispute, WTO Rules, Michael Froman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com