मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
बीजिंग:
चीन की सरकारी मीडिया ने अमेरिका के साथ साजो सामान विनिमय के समझौते पर हस्ताक्षर करने के भारत के निर्णय को अधिक महत्व नहीं देते हुए आज कहा कि दोनों देशों के बीच अविश्वास के कारण प्रस्तावित समझौता रुका हुआ है क्योंकि भारत एक ऐसी ‘‘सबसे खूबसूरत महिला’’ बनना चाहता है जिसे सभी खासकर अमेरिका और चीन अपनी ओर लुभाएं।
मनोहर पर्रिकर की आज पहली चीन यात्रा
भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने चीनी अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए आज चीन की अपनी पहली यात्रा शुरू की है। ऐसे में सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में कहा, ‘उनके पारंपरिक अविश्वास के बावजूद भारत अमेरिका के गठबंध की अटकलें लगाना महाशक्यिों के बीच झूलने वाले देश की भूमिका निभाने की भारत की महत्वाकांक्षा को स्पष्ट रूप से कम करके आंकना है।’
‘एलएसए हस्ताक्षर को रोक रहा भारत-अमेरिका का रणनीतिक अविश्वास’ शीषर्क से लेख में कहा गया है, ‘मूल बात यह है कि भारत सबसे खूबसूत महिला बने रहना चाहता है जिसे सभी पुरुष, खासकर दो सबसे मजबूत देश यानी अमेरिका और चीन लुभाएं।’ उसने कहा, ‘यह भारत के लिए यह कोई नई भूमिका नहीं है। हम अब भी याद कर सकते है कि अपनी कूटनीतिक चतुराई के कारण किस प्रकार उसने शीत युद्ध के दौरान दो प्रतिद्वंद्वी धड़ों के बीच विशेष भूमिका हासिल की थी।’
अमेरिका के रक्षा मंत्री ने पिछले सप्ताह भारत की यात्रा में कहा था कि...
अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने पिछले सप्ताह भारत की तीन दिवसीय यात्रा में घोषणा की थी कि वह और उनके भारतीय समकक्ष ने इस मामले में सैद्धांतिक सहमति जताई है कि लॉजिस्टिक सपोर्ट समझौते (एलएसए) संबंधी सभी मसलों को सुलझा लिया गया है और दोनों पक्ष आगामी सप्ताह में इसका मूलपाठ तैयार कर लेंगे। समाचार पत्र ने एलएसए पर हस्ताक्षर करने के भारत के निर्णय को रेखांकित करते हुए कहा कि साजो सामान के विनिमय संबंधी समझौते ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में ये अटकलें शुरू कर दी हैं कि दोनों पक्ष चीन को नियंत्रित करने के लिए एक ही नौका में सवार हैं।
उसने कहा कि एलएसए का मकसद ईंधन भरने और मरम्मत करने समेत साजो सामान संबंधी कार्यों के लिए सैन्य अड्डों को साझा करना है। समाचार पत्र ने कहा, ‘इसलिए यह एक्वीजिशन एंड क्रॉस सर्विसिंग एग्रीमेंट (एसीएसए) के बहुत मिलता जुलता है। अमेरिका ने अपने कई नाटो सहयोगियों के साथ यह समझौता किया है।’ उसने कहा, ‘ इसलिए ये अटकलें लगाई जा रही है कि दोनों पक्ष एक सैन्य गठबंधन समझौता करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है।’ समाचार पत्र में ‘भू राजनीतिक तनाव से भारत अपने हित साधना चाहता है’ शीषर्क के तहत छपे एक अन्य लेख में कहा गया है कि एलएसए ‘भारत और अमेरिका को एक अघोषित सैन्य गठबंधन की ओर ले जा रहा है।’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
मनोहर पर्रिकर की आज पहली चीन यात्रा
भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने चीनी अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए आज चीन की अपनी पहली यात्रा शुरू की है। ऐसे में सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में कहा, ‘उनके पारंपरिक अविश्वास के बावजूद भारत अमेरिका के गठबंध की अटकलें लगाना महाशक्यिों के बीच झूलने वाले देश की भूमिका निभाने की भारत की महत्वाकांक्षा को स्पष्ट रूप से कम करके आंकना है।’
‘एलएसए हस्ताक्षर को रोक रहा भारत-अमेरिका का रणनीतिक अविश्वास’ शीषर्क से लेख में कहा गया है, ‘मूल बात यह है कि भारत सबसे खूबसूत महिला बने रहना चाहता है जिसे सभी पुरुष, खासकर दो सबसे मजबूत देश यानी अमेरिका और चीन लुभाएं।’ उसने कहा, ‘यह भारत के लिए यह कोई नई भूमिका नहीं है। हम अब भी याद कर सकते है कि अपनी कूटनीतिक चतुराई के कारण किस प्रकार उसने शीत युद्ध के दौरान दो प्रतिद्वंद्वी धड़ों के बीच विशेष भूमिका हासिल की थी।’
अमेरिका के रक्षा मंत्री ने पिछले सप्ताह भारत की यात्रा में कहा था कि...
अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने पिछले सप्ताह भारत की तीन दिवसीय यात्रा में घोषणा की थी कि वह और उनके भारतीय समकक्ष ने इस मामले में सैद्धांतिक सहमति जताई है कि लॉजिस्टिक सपोर्ट समझौते (एलएसए) संबंधी सभी मसलों को सुलझा लिया गया है और दोनों पक्ष आगामी सप्ताह में इसका मूलपाठ तैयार कर लेंगे। समाचार पत्र ने एलएसए पर हस्ताक्षर करने के भारत के निर्णय को रेखांकित करते हुए कहा कि साजो सामान के विनिमय संबंधी समझौते ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में ये अटकलें शुरू कर दी हैं कि दोनों पक्ष चीन को नियंत्रित करने के लिए एक ही नौका में सवार हैं।
उसने कहा कि एलएसए का मकसद ईंधन भरने और मरम्मत करने समेत साजो सामान संबंधी कार्यों के लिए सैन्य अड्डों को साझा करना है। समाचार पत्र ने कहा, ‘इसलिए यह एक्वीजिशन एंड क्रॉस सर्विसिंग एग्रीमेंट (एसीएसए) के बहुत मिलता जुलता है। अमेरिका ने अपने कई नाटो सहयोगियों के साथ यह समझौता किया है।’ उसने कहा, ‘ इसलिए ये अटकलें लगाई जा रही है कि दोनों पक्ष एक सैन्य गठबंधन समझौता करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है।’ समाचार पत्र में ‘भू राजनीतिक तनाव से भारत अपने हित साधना चाहता है’ शीषर्क के तहत छपे एक अन्य लेख में कहा गया है कि एलएसए ‘भारत और अमेरिका को एक अघोषित सैन्य गठबंधन की ओर ले जा रहा है।’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Most Beautiful Woman Wooed By All, Chinese Media, चीनी मीडिया, सबसे खूबसूरत महिला, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर