विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

भारत और किर्गिज़स्तान करेंगे संयुक्त रूप से करेंगे सालाना सैन्य अभ्यास

भारत और किर्गिज़स्तान करेंगे संयुक्त रूप से करेंगे सालाना सैन्य अभ्यास
पीएम मोदी और अल्माज़बेक अतामबायेव
बिश्केक (किर्गिज़स्तान): विश्व भर में आतंकवाद और उग्रवाद की बढ़ती प्रवृत्ति पर गहरी चिंता जताते हुए भारत और किर्गिज़स्तान ने आपसी रक्षा सहयोग को बढ़ाने और वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास करने सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

मध्य एशिया और रूस की आठ दिवसीय यात्रा के क्रम में शनिवार रात किर्गिज़स्तान की राजधानी पंहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किर्गिज नेतृत्व से बातचीत के दौरान आतंकवाद और उग्रवाद को 'बिना सरहदों वाला खतरा' बताते हुए इससे लड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, हम दोनों अपने क्षेत्र में चुनौतियों के समय में शांतिपूर्ण और सुरक्षित पड़ोस को सुनिश्चित करने की कामना करते हैं। आतंकवाद तथा उग्रवाद से लड़ने में हमारे साझा हित हैं, क्योंकि ये बिना सरहदों वाला एक बड़ा खतरा बन गया है। किर्गिज़ राष्ट्रपति अल्माज़बेक अतामबायेव के साथ वार्ता के बाद चार समझौतों पर हस्ताक्षर करने के पश्चात दिए अपने बयान में पीएम मोदी ने यह बात कही।

पीएम मोदी और अतामबायेव के बीच वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों पक्षों ने क्षेत्र और पूरे विश्व में उग्रवाद, कट्टरवाद और आतंकवाद की बढ़ती प्रवृत्ति पर गहरी चिंता जताई। इसमें कहा गया कि भारत ने किर्गिज़ सरकार द्वारा आतंकवाद से लड़ने और किर्गिज़ समाज का धर्मनिरपेक्ष चरित्र बनाए रखने की सराहना की।

बयान में कहा गया, दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और अन्य अपराधों के खिलाफ समझौतों में तेज़ी लाने पर सहमत हुए। दोनों देशों के बीच हुए चार समझौतों में रक्षा सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान शामिल हैं। दोनों देशों के चुनाव आयोगों के बीच और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने में मददगार बनने के लिए मानक स्थापित करने के विषय में सहयोग पर दो सहमति पत्रों पर भी हस्ताक्षर किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-किर्गिजस्तान समझौता, नरेंद्र मोदी, अल्माज़बेक अतामबायेव, पीएम मोदी का रूस दौरा, मध्य एशिया, Narendra Modi, Kyrgyzstan, Central Asia, Almazbek Atambayev
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com