प्रमिला जयपाल ने कहा है कि भारत उनके लिए अति महत्वपूर्ण देश है (फाइल फोटो).
वाशिंगटन:
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित पहली भारतीय अमेरिकी महिला प्रमिला जयपाल ने कहा है कि भारत उनके लिए ‘अतुलनीय महत्व’’ वाला है. उनका कहना है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि अमेरिका भारत को गरीबी से लेकर स्वच्छ ऊर्जा तक में मदद करेगा, इसके लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है.
51 वर्षीय जयपाल वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेसनल जिले से प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई हैं. वह पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं, जो सभा के लिए चुनी गई हैं.
जयपाल ने पीटीआई से कहा, ‘‘भारत मेरे लिए अतुलनीय महत्व वाला सिर्फ इसलिए नहीं है कि मैं वहां पैदा हुई हूं बल्कि मैं इससे काफी गहराई से जुड़ी रही हूं. मेरे माता-पिता अभी भी भारत में रहते हैं. मेरे बेटे का जन्म भी भारत में हुआ है. मेरे लिए भारत और अमेरिका के बीच सिर्फ राजनैतिक संबंध नहीं हैं बल्कि व्यक्तिगत संबंध है.’’ चेन्नई में पैदा हुई जयपाल पांच साल की उम्र में ही इंडोनेशिया, सिंगापुर चली गई थीं और 16 साल की उम्र में वह अमेरिका पहुंच गई थीं.
जयपाल ने कहा, ‘‘मैं गांधी के देश से आती हूं और यह विश्वास करती हूं कि युद्ध हमारे लिए आखिरी विकल्प होना चाहिए न कि पहला. भारत और अमेरिका को अभी बहुत से काम करने हैं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
51 वर्षीय जयपाल वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेसनल जिले से प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई हैं. वह पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं, जो सभा के लिए चुनी गई हैं.
जयपाल ने पीटीआई से कहा, ‘‘भारत मेरे लिए अतुलनीय महत्व वाला सिर्फ इसलिए नहीं है कि मैं वहां पैदा हुई हूं बल्कि मैं इससे काफी गहराई से जुड़ी रही हूं. मेरे माता-पिता अभी भी भारत में रहते हैं. मेरे बेटे का जन्म भी भारत में हुआ है. मेरे लिए भारत और अमेरिका के बीच सिर्फ राजनैतिक संबंध नहीं हैं बल्कि व्यक्तिगत संबंध है.’’ चेन्नई में पैदा हुई जयपाल पांच साल की उम्र में ही इंडोनेशिया, सिंगापुर चली गई थीं और 16 साल की उम्र में वह अमेरिका पहुंच गई थीं.
जयपाल ने कहा, ‘‘मैं गांधी के देश से आती हूं और यह विश्वास करती हूं कि युद्ध हमारे लिए आखिरी विकल्प होना चाहिए न कि पहला. भारत और अमेरिका को अभी बहुत से काम करने हैं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं