विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2015

भारत, चीन हमारी नौकरियां ले रहे हैं, उन्हें वापस लाना होगा : डोनाल्‍ड ट्रंप

भारत, चीन हमारी नौकरियां ले रहे हैं, उन्हें वापस लाना होगा : डोनाल्‍ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप का फाइल फोटो...
वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दावेदारों में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने आज भारत और चीन से नौकरियों को वापस लाने की बात कही और आरोप लगाया कि यह देश अमेरिकियों से उनकी नौकरियां ले रहे हैं।

हालांकि ट्रंप भारत और चीन से नौकरियां कैसे वापस लाएंगे, इस पर किसी निश्चित नीति के बारे में नहीं बताया, लेकिन फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि ऐसे कदम से उन्हें हिस्पैनिक समुदाय का समर्थन हासिल कर जीतने मे मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि वह हिस्पैनिक्स जीतने जा रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि वह कई जगहों से नौकरियां वापस लाएंगे, जिनमें भारत और चीन भी शामिल हैं जोकि उनकी नौकरियां छीन रहे हैं। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि वह यह कैसे करेंगे तो उन्होंने कोई निश्चित जवाब नहीं दिया।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्‍ड ट्रंप, रिपब्लिकन पार्टी, भारत, चीन, नौकरियां, अमेरिका, Donald Trump, Republican Party, India, China, Jobs, USA