विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2012

चीन-भारत मतभेदों से समझदारी से निबटने की जरूरत : चीनी राजनयिक

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीमा वार्ता के 15वें दौर के लिए भारत यात्रा की तैयारी कर रहे चीन के शीर्ष राजनयिक दाई बिंगुओ ने बुधवार को कहा कि दोनों देशों को अपने मतभेदों से समझदारी और शांति से निबटना चाहिए ताकि ये मतभेद आपसी रिश्तों में रूकावट नहीं बनें।
बीजिंग: सीमा वार्ता के 15वें दौर के लिए भारत यात्रा की तैयारी कर रहे चीन के शीर्ष राजनयिक दाई बिंगुओ ने बुधवार को कहा कि दोनों देशों को अपने मतभेदों से समझदारी और शांति से निबटना चाहिए ताकि ये मतभेद आपसी रिश्तों में रूकावट नहीं बनें।

भारत और चीन के बीच अगले सप्ताह सीमा वार्ता होनी है। पहले यह वार्ता नवंबर में होनी थी लेकिन दलाई लामा की नई दिल्ली में एक बौद्ध सम्मेलन में उपस्थिति को लेकर चीन की आपत्तियों के बीच इसे टाल दिया गया था।

दाई ने नवनिर्मित भारतीय दूतावास में यहां हुई एक बैठक में कहा, ‘हमें सहयोग और समन्वय बढ़ाने के साथ अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए। हमें पूरे चीन-भारत रिश्ते के हित में सोचना और उसी के मुताबिक कदम उठाना चाहिए।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India China Talks, राजनयिक, भारत चीन वार्ता, Diplomat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com