विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2015

ढाका में बोले पीएम मोदी, 'भारत और बांग्लादेश न सिर्फ पास-पास, साथ-साथ भी'

ढाका में बोले पीएम मोदी, 'भारत और बांग्लादेश न सिर्फ पास-पास, साथ-साथ भी'
ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के अंतिम दिन रविवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश सिर्फ पास-पास ही नहीं, बल्कि साथ-साथ भी हैं।

ढाका में बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि न केवल एशिया बल्कि पूरा विश्व उनकी यात्रा के बाद भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय रिश्तों का पोस्टमार्टम करेगा।

उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर एक वाक्य में मैं इन संबंधों का वर्णन करूं तो लोग सोचेंगे कि हम केवल पास-पास हैं, लेकिन अब दुनिया को यह भी स्वीकार करना होगा कि हम केवल पास-पास ही नहीं बल्कि साथ-साथ भी हैं।'

उन्होंने कहा कि उनकी दो दिवसीय यात्रा समाप्त हो गई है, लेकिन मुझे लगता है कि वास्तव में यात्रा अब शुरू हुई है। उन्होंने कहा, 'मेरा बांग्लादेश के साथ भावनात्मक रिश्ता है।'

उन्होंने कहा, मेरी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का सपना एक ही है विकास। मैं भी सिर्फ विकास के बारे में सोचता हूं और यहां की पीएम भी विकास के बारे में ही सोचती हैं।

पीएम मोदी ने कहा, 'बांग्लादेश के साथ मेरा भावनात्मक रिश्ता है। मुक्ति आंदोलन के दौरान जितना खून बांग्लादेशियों को खौला, उतना ही भारतीयों के खून में भी उबाल आया। बांग्लादेश में बार-बार राजनीतिक संकट आए हैं, लेकिन उसके बावजूद बांग्लादेश 6 फीसदी की विकासदर हासिल कर रहा है और यह कोई छोटी बात नहीं है।'

दोनों देशों के बीच अटके पड़े तीस्ता जल समझौते पर पीएम मोदी ने कहा कि पंछी, पवन और पानी को वीजा नहीं लगता। पानी राजनीतिक मुद्दा नहीं हो सकता। तीस्ता के पानी का समाधान भी मानवीय मुद्दों के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि तीस्ता के पानी के बंटवारे के लिए बातचीत जारी रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा, बंगबंधु अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस सेंटर, बांग्लादेश, Dhaka, PM, Narendra Modi, Bangladesh, PM Modi In Bangladesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com