विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2011

अब वाशिंगटन में रंग बिखेरेगा 'अतुल्य भारत'

20 दिवसीय यह सांस्कृतिक समारोह मंगलवार को पोटोमैक नदी के तट पर स्थित जॉन एफ केनेडी सेंटर फॉर परफार्मिग आर्ट्स में शुरू होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: 'अतुल्य भारत' अब वाशिंगटन में अपनी विविध रंगी छटा बिखेरने जा रहा है। 'मैक्सिमम इंडिया' शीर्षक वाले समारोह में भारत की सांस्कृतिक विविधता का विहंगम दर्शन होगा।  20 दिवसीय यह सांस्कृतिक समारोह मंगलवार को पोटोमैक नदी के तट पर स्थित जॉन एफ केनेडी सेंटर फॉर परफार्मिग आर्ट्स में शुरू होगा। यह समारोह लोगों को मुंबई के फुटपाथिया बाजार से लेकर, चेन्नई की सिल्क की दुकान और राजस्थान के हवा महल तक की सैर कराएगा। अमेरिका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा, मैक्सिमम इंडिया समारोह उस स्तर पर नहीं आयोजित होगा, जिस स्तर पर 'फेस्टिवल ऑफ इंडिया' आयोजित होता है। लेकिन रचनात्मकता, जोश एवं उत्साह को प्रदर्शित करने का यह एक बड़ा प्रयास है, जो कि भारतीय कला की खासियत बयान करते हैं। भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद (आईसीसीआर) और भारतीय दूतावास के सहयोग से आयोजित 'मैक्सिमम इंडिया' शायद लाखों तो नहीं, लेकिन देश की विविधरंगी कला एवं संस्कृति के कई आश्चर्यजनक एवं असाधारण पक्षों को प्रस्तुत करेगा। इसमें लोक कलाओं से लेकर शास्त्रीय एवं आधुनिक कलाएं शामिल होंगी। इसके तहत भारत के अति प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा नृत्य, संगीत, और नाटक  प्रस्तुत किए जाएंगे, साथ ही चुनिंदा भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा। इसमें बॉलीवुड एवं भारतीय मूल के लोगों द्वारा बनाई गई फिल्में शामिल होंगी। भारतीय मूल के निर्देशक, रॉयस्टन अबेल द्वारा तैयार किया गया कार्यक्रम 'द मंगनियार सेडक्शन' इस समारोह का मुख्य आर्षण हो सकता है। इस कार्यक्रम में 43 मंगनियारों को शामिल किया गया है। मंगनियार सूफी परम्परा के लोक संगीत के कलाकार होते हैं। इस समारोह में पुरस्कार विजेता लेखक अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे, बहस में हिस्सा लेंगे, चर्चा करेंगे और अपने विचारों से लोगों को अवगत कराएंगे। प्रदर्शनी इस समारोह का एक अन्य आकर्षण होगा। इसके तहत शानदार संग्रहों से चुने गए अविश्वसनीय एवं अकल्पनीय शिल्प, मुगलों एवं महाराजाओं के काल के जेवरात शामिल होंगे। इसके अलावा तीन सप्ताह के इस समारोह में भारतीय व्यंजनों का समारोह सर्वोपरि होगा। देश के हर क्षेत्र के व्यंजन यहां उपस्थित होंगे, जिन्हें विश्वस्तरीय एवं पुरस्कार विजेता 12 भारतीय खानसामे तैयार करेंगे।  इस समारोह के तहत आयोजित होने वाले अधिकांश कार्यक्रमों के लिए 10 डॉलर से 100 डॉलर तक के टिकट रखे गए हैं, लेकिन कई आयोजन नि:शुल्क भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अतुल्य भारत, वाशिंगटन, भारतीय संस्कृति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com