विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

शी चिनफिंग ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, कहा - 'सहयोग ही एकमात्र विकल्प'

शी चिनफिंग ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, कहा - 'सहयोग ही एकमात्र विकल्प'
बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर चुने गए डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर हुई बातचीत में कहा है कि दोनों देशों के बीत रिश्तों के लिए सहयोग ही एकमात्र विकल्प है. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच हुई पहली बातचीत के बारे में यह ख़बर चीनी सरकारी मीडिया ने दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने पूरे प्रचार अभियान में डोनाल्ड ट्रंप चीन को लताड़ते रहे थे, और उनके वे बयान सुर्खियों में रहे थे, जिनमें उन्होंने पद संभालने पर पहले ही दिन चीन को मुद्रा मैनिपुलेटर घोषित करने और आयातित चीनी सामान पर 45 प्रतिशत कर लगाने का वादा किया था.

चाइना सेंट्रल टेलीविज़न (सीसीटीवी) ने बताया कि सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर हुई बातचीत में शी चिनफिंग ने कहा, "तथ्य साबित करते हैं कि अमेरिका और चीन के लिए सहयोग ही एकमात्र सही विकल्प है..."

शी ने कहा, "दोनों पक्षों को समन्वय बढ़ाना होगा, दोनों देशों के आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करें, सभी क्षेत्रों में लेन-देन और सहयोग बढ़ाया जाना चाहिए, सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दोनों देशों के नागरिकों को ज़्यादा फायदा पहुंचे, और चीन-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने की तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शी चिनफिंग, डोनाल्ड ट्रंप, चीन-अमेरिका संबंध, Xi Jinping, Donald Trump, Sino-US Ties